iPhone 12 Mini

सिर्फ 16,399 रुपये में iPhone 12 खरीदने का चांस, ये है डील 

AT SVG latest 1

10 Oct 2023

Aajtak.in

iPhone 12 mini 5

iPhone 12 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह डील Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान मिल रही है. आइए इस जबरदस्त डील के बारे में जानते हैं. 

iPhone 12  पर धांसू डील 

iPhone 12 mini 4

Flipkart Big Billion Days Sale लाइव हो चुकी है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगी. आईफोन 12 पर एक दमदार डील्स मिल रही है, जिसमें यूजर्स को यह फोन सिर्फ 16,399 रुपये में खरीदने का चांस मिल रहा है. जानते हैं कैसे? 

Flipkart Sale पर मौका 

iPhone 12 mini 3

iPhone 12 की लॉन्चिंग के दौरान कीमत 79,900 रुपये थी और अब फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसे सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है. iPhone 12 सीरीज में कंपनी ने iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को भी लॉन्च कर चुकी है. 

लॉन्चिंग के समय कीमत 

iPhone 12 mini 2

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Apple iPhone 12, 41999 रुपये में लिस्टेड है. इस पर  ICICI Bank, Axis Bank और Citi Bank के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद कीमत 40999 रुपये हो जाएगी.

जानते हैं डील? 

iphone 12 features

Apple iPhone 12 पर अधिकतम 24,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा. इसके लिए यूजर्स को पुराना हैंडसेट चेंज करना होगा. इसके बाद यह फोन 16,399 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

25600 रुपये में कैसे खरीदें? 

iphone 12

Apple iPhone 12 में 6.1-inch Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है. साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का यूज़ किया है. 

iPhone 12 का डिस्प्ले 

iPhone 12 mini 4

Apple iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 12MP + 12MP के सेंसर रियर पर हैं. 12MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें नाइट मोड जैसे सपोर्ट हैं. 

Apple iPhone 12 का कैमरा 

iPhone 12 mini 5

Apple iPhone 12 में A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो नेक्स्ट जनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर है. शुरुआती वेरिएंट में 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

iPhone 12 का चिपसेट 

iphone 12 discount

iPhone 15 को इस साल सितंबर में लॉन्च किया है, जिसके बाद iPhone 12 को ऑफिशियल वेबसाइट से रिमूव कर दिया है. जल्द ही फ्लिपकार्ट या अन्य प्लेटफॉर्म से रिमूव हो सकता है. 

iPhone 15 हुआ लॉन्च