Apple आज से iPhone के लिए iOS 17 का रोलआउट करने जा रहा है. कंपनी ने जून में हो चुके WWDC 2023 के दौरान इस नए सॉफ्टवेयर पर से पर्दा उठाया था.
कुछ सप्ताह से बीटा वर्जन में iOS 17 की टेस्टिंग हो रही थी और लंबी टेस्टिंग के बाद आखिरकार इसका रोलआउट किया जा रहा है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट में नए UI फीचर मिलेंगे.
Apple ने अभी तक भारत में रोलआउट होने वाले iOS 17 सॉफ्टवेयर के बारे में कोई स्पेसिफिक टाइम नहीं बताया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रात 10 बजे से हो सकता है.
IOS 17 का अपडेट iPhone SE (2nd gen or later), iPhone XR और उससे बाद के डिवाइस को मिलेगा. इसमें iPhone 15, 14, 13, 12, और 11 सीरीज का नाम शामिल है.
नए iOS 17 का अपडेट उन iPhones को मिलेगा, जो A12 Bionic chip या उससे लेटेस्ट वर्जन के साथ आते हैं.
Apple आमतौर पर न्यू iOS का अपडेट आने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन देता है. हालांकि अगर यूजर्स अपडेट चेक करना चाहें, तो वे ये काम मैनुअली कर सकते हैं. इसके लिए Settings > General > Software Update पर जाएं.
iOS 17 के नए फीचर्स की बात करें तो इस बार स्टैंडबाय मोड, कॉन्टैक्ट पोस्टर्स, नेम ड्रॉप, न्यू विजेट्स और अपडेटेड FaceTime App मिलेगा.
StandBy mode यूजर्स को न्यू फुल स्क्रीन व्यू मिलता है, जो चार्जिंग के दौरान कई इंफोर्मेंशन देता है. इसमें क्लॉक, कैलेंडर, फोटो, वेदर और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल्स मिलते हैं.
Contact Posters फीचर की मदद से यूजर्स फोन ऐप में कॉन्टैक्ट पर इमेज लगा सकते हैं. इससे जब वह कॉल करेगा, तो उसका पोस्टर नजर आएगा.
NameDrop फीचर की मदद से यूजर्स दो iPhone को पास रखकर कॉन्टैक्ट इंफोर्मेंशन शेयर कर सकते हैं. इसमें मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि शेयर कर सकेंगे.