जिसका Apple ने पहली बार किया इस्तेमाल
Apple ने एक दिन पहले ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है. इस लाइनअप का नाम iPhone 15 और iPhone 15 Pro हैं. इनमें देसी GPS NavIC का यूज़ किया है.
Apple ने पहली बार अपने किसी आईफोन हैंडसेट में भारत के देसी GPS सिस्टम का यूज़ किया है. NavIC सिस्टम को ISRO ने साल 2018 में तैयार किया था.
हालांकि Apple के iPhone 15 और iPhone 15 Plus वेरिएंट में NavIC का सपोर्ट नहीं मिलेगा. टेक क्रंच की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने अभी तक ये कंफर्म नहीं किया है कि इन मॉडल में किस स्पेसिफिक फीचर को शामिल किया है.
NavIC सिस्टम को ISRO ने साल 2018 में पूरी तरह से तैयार कर लिया था. यह एक स्टैंडअलोन नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम है. यह इंडिया और उसके आसपास के रीजन की रियल टाइम जानकारी देता है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल भारत ने कुछ स्मार्टफोन ब्रांड को घरेलू नेविगेशन सिस्टम के साथ मोबाइल बनाने के लिए कहा था. हालांकि रियलमी के इस डिवाइस में NavIC का यूज़ किया जा चुका है.
खुद का GPS सिस्टम बनाने वाला भारत पांचवा देश है, उससे पहले अमेरिका समेत कुल चार देश का GPS सिस्टम मौजूद है. जहां अमेरिका का जीपीएस, रूस का ग्लोनास, यूरोपीय यूनियन का गैलीलियो और वहीं चीन का बाइडू है.
Apple ने मंगलवार देर रात को कुल चार मॉडल्स से पर्दा उठाया है, जिनके नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैं.
Apple के लेटेस्ट मॉडल में USB Type C पोर्ट को दिया गया है, जिसकी डिमांड लंबे समस से की जा रही थी. अब एंड्रॉयड के चार्जर से भी iPhone को चार्ज कर सकेंगे.
Apple ने तीन स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है, जिनके नाम Apple Watch Series 9, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra 2 है.