Apple Flying Car की तस्वीरें! AI ने दिखाया फ्यूचर में कैसा होगा नजारा

29 Nov 2023

फ्लाइंग कार्स लगातार चर्चा में हैं. दुनिया के कई शहरों में फ्लाइंग कार्स की टेस्टिंग चल रही है. कुछ जगहों पर इन्हें लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इन कार्स का फ्यचूर कैसा होगा? 

कैसा होगा फ्यूचर? 

पिछले कुछ वक्त में कार्स के मार्केट में नए प्लेयर्स की एंट्री हुई है. खासकर दूसरे सेक्टर में अपना दमखम दिखा चुकी कंपनियां ऑटोमोबाइल सेक्टर में EV के रूप में एंट्री कर रही हैं. 

नए प्लेयर्स की एंट्री

फ्लाइंग कार्स की कैटेगरी में भी हमें फ्यूचर में ये कंपनियां देखने को मिल सकती हैं. क्या हो अगर ऐपल कभी अपनी फ्लाइंग कार तैयार करे. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी EV पर काम कर रही है. 

ऐपल की उड़ने वाली कार

इस सेगमेंट को एक्सप्लोर करने के लिए हमने AI की मदद ली. वैसे तो फ्यूचर में कार्स कैसी होंगी इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है. इंटरनेट पर आपको इसके कुछ कॉन्सेप्ट भी मिल जाएंगे. 

AI ने बनाई फोटोज 

हमने Apple के लिए इस तरह के कॉन्सेप्ट AI से क्रिएट कराए हैं. तस्वीर बनाने वाले AI Bots की जब भी बात आती है, तो सबसे पहला नाम Midjourney का आता है. 

Midjourney ने किया काम

वैसे तो कई दूसरे बॉट्स भी टेक्स्ट से इमेज क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन मिडजर्नी का काम काफी ज्यादा शार्प है. हालांकि, इस बॉट ने हमारे लिए कुछ कार्स के कॉन्सेप्ट क्रिएट किए हैं. 

क्रिएट किया कॉन्सेप्ट

इन तस्वीरों को आप इस आर्टिकल में देख सकते हैं. ये सभी फ्यूचर की फ्लाइंग कार्स के कॉन्सेप्ट हैं, जो संभवतः भविष्य में असर परिणाम से काफी अलग हो सकती हैं.

फ्यूचर होगा अलग

इस वक्त भी कई फ्लाइंग कार मौजूद हैं, लेकिन ज्यादातर किसी बड़ी ड्रोन की तरह लगती हैं. चीन, जापान और दुनिया के दूसरे देशों में भी फ्लाइंग कार पर तेजी से काम चल रहा है. 

अभी भी मौजूद हैं कार्स

बता दें कि इन तस्वीरों को दिए गए प्रॉम्प्ट के आधार पर क्रिएट किया गया है. फ्यूचर में आने वाली कार्स इनसे काफी अलग हो सकती हैं. इसलिए आपको इन्हें सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखना चाहिए.

अलग हो सकता है फ्यूचर