24 July 2024
Apple फोल्डिंग फोन्स के मार्केट में उतरने की तैयारी में है. कंपनी Flip स्टाइल वाला डिवाइस लॉन्च कर सकती है.
दिग्गज टेक कंपनी अपना पहला Flip iPhone साल 2026 में लॉन्च कर सकती है. दि इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, ऐपल कैमशेल स्टाइल के Flip iPhone पर काम कर रहा है.
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस साल फरवरी से ही दो फोल्डिंग iPhone के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है. ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने अब फोन का डिजाइन फाइनल कर लिया है.
ऐपल फोन की क्रीज को खत्म करने पर काम कर रहा है, जो डिवाइस को अनफोल्ड करने पर दिखता है. Flip Phone को पसंद करने की वजह इसका कॉम्पैक्ट होना हो सकता है.
फोल्डिंग फोन्स के मार्केट में लोग Flip Phones को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से कंपनी ने इसे पसंद किया होगा.
हालांकि, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब Apple के फोल्डेबल डिवाइस की जानकारी सामने आई है.
इससे पहले ऐपल सप्लाई चेन एनालिस्ट Ming Chi Kuo ने जानकारी दी थी कि कंपनी 20.3-inch के फोल्डेबल MacBook पर काम कर रही है, जो 2027 तक लॉन्च हो सकता है.
फोल्डिंग डिजाइन के अलावा कंपनी कैमरा को भी बेहतर करने पर काम कर रही है. कंपनी मैकेनिकल अपर्चर सिस्टम पर काम कर रही है.
इसकी मदद से कैमरे में आने वाली लाइट को मैनुअली कंट्रोल कर सकेंगे. इससे बेहतर फोटोज क्लिक होंगी. साथ ही कंपनी एक पतले डिजाइन पर भी फोकस कर रही है