08 Apr 2025
Apple ने iPhones और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स से भरे हुए पांच प्लेन्स को अमेरिका भेजा है. ये प्लेन्स तीन दिनों में ऐपल प्रोडक्ट्स को लेकर भारत से अमेरिका गए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लेन्स मार्च के आखिरी हफ्ते में रवाना हुए हैं. इस अर्जेट शिपमेंट को रेसिप्रोकल टैरिफ से बचने के लिए भेजा गया है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऐपल भारत या किसी दूसरे देश में अपने फोन्स की कीमत में फिलहाल इजाफा नहीं करना चाहता है.
टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए, ऐपल ने भारत और चीन से अपनी इन्वेंट्री को अमेरिका मूव कर दिया है. इससे कंपनी कीमतों को कंट्रोल में रख पाएगी.
अमेरिकी बाजार में स्टॉक होने की वजह से कंपनी कुछ वक्त से लिए पुरानी कीमतों को मैनेज कर पाएगी. हालांकि, ये कदम लंबे समय तक मदद नहीं कर पाएगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर ऐपल कीमतों में इजाफा करता है, तो इसका प्रभाव सिर्फ अमेरिका तक ही नहीं बल्कि दूसरे बाजार में भी पड़ेगा.
कंपनी फिलहाल इस पर काम कर रही है कि कैसे अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन पर लगे टैरिफ का असर उसकी सप्लाई चेन पर होगा.
ऐपल के लिए अमेरिका एक बड़ा बाजार है. कंपनी iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने पर काम कर रही है.
हालांकि, एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ वक्त में iPhones की कीमतें 550 डॉलर तक बढ़ सकती हैं.