ऐपल की बड़ी चाल, 3 दिनों में भारत से अमेरिका पहुंचे iPhone से भरे 5 प्लेन

08 Apr 2025

Apple ने iPhones और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स से भरे हुए पांच प्लेन्स को अमेरिका भेजा है. ये प्लेन्स तीन दिनों में ऐपल प्रोडक्ट्स को लेकर भारत से अमेरिका गए हैं. 

5 प्लेन पहुंचे अमेरिका 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लेन्स मार्च के आखिरी हफ्ते में रवाना हुए हैं. इस अर्जेट शिपमेंट को रेसिप्रोकल टैरिफ से बचने के लिए भेजा गया है. 

ऐपल की बड़ी चाल 

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऐपल भारत या किसी दूसरे देश में अपने फोन्स की कीमत में फिलहाल इजाफा नहीं करना चाहता है. 

नहीं बढ़ेगी iPhone की कीमत

टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए, ऐपल ने भारत और चीन से अपनी इन्वेंट्री को अमेरिका मूव कर दिया है. इससे कंपनी कीमतों को कंट्रोल में रख पाएगी. 

अमेरिका में जमा की इन्वेंट्री

अमेरिकी बाजार में स्टॉक होने की वजह से कंपनी कुछ वक्त से लिए पुरानी कीमतों को मैनेज कर पाएगी. हालांकि, ये कदम लंबे समय तक मदद नहीं कर पाएगा. 

कुछ वक्त के लिए मिलेगी राहत 

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर ऐपल कीमतों में इजाफा करता है, तो इसका प्रभाव सिर्फ अमेरिका तक ही नहीं बल्कि दूसरे बाजार में भी पड़ेगा. 

दूसरे देशों पर भी पड़ेगा असर 

कंपनी फिलहाल इस पर काम कर रही है कि कैसे अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन पर लगे टैरिफ का असर उसकी सप्लाई चेन पर होगा. 

टैरिफ समझ रही कंपनी 

ऐपल के लिए अमेरिका एक बड़ा बाजार है. कंपनी iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने पर काम कर रही है. 

बड़ा बाजार है अमेरिका 

हालांकि, एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ वक्त में iPhones की कीमतें 550 डॉलर तक बढ़ सकती हैं.

बढ़ सकती है कीमत