लॉन्च होंगे नए iPhone और बहुत कुछ
Apple आज एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसका नाम ‘Wonderlust’ है. मंगलवार रात 10:30 बजे भारतीय समयनुसार इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
Apple के इस इवेंट में कई लेटेस्ट और फ्लैगशिप प्रोडक्ट से पर्दा उठाया जाएगा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इस बार कंपनी बीते साल की तरह चार iPhone से पर्दा उठाएगी.
Apple के इस इवेंट की सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस लाइव स्ट्रीमिंग को Apple TV App, Apple वेबसाइट और YouTube पर देखा जा सकेगा. aajtak.com पर भी लाइव अपडेट्स देख सकेंगे.
Apple इवेंट के दौरान 5 हैंडसेट लॉन्च हो सकते हैं, जिनके नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro Max Ultra हो सकते हैं.
Apple के इस इवेंट में Watch Series 9, Second-gen Watch Ultra और USB Type C पोर्ट्स के साथ AirPods को भी पेश किया जाएगा.
iPhone 15 में एक्शन बटन से लेकर USB Type C पोर्ट तक कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लीक्स रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस बार iPhone 15 लाइनअप में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
लेटेस्ट सीरीज में टाइटेनियम फ्रेम, कस्टमाइज एक्शन बटन और A17 Bionic चिपसेट के अलावा Wi-Fi 6E का सपोर्ट देखने को मिलेगा.सभी हैंडसेट में Dynamic island का यूज़ किया जाएगा.
टाइटेनियम फ्रेम की वजह से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल, बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 14 Pro की तुलना में 10 प्रतिशत हल्के होंगे.
iPhone 15 सीरीज आईफोन 14 की तुलना में महंगी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 Pro की कीमत बीते वर्जन की तुलना में $100 ज्यादा हो सकती है, ऐसे में यह शुरुआती कीमत 1,099 अमेरिकी डॉलर (करीब 81,200 रुपये) हो सकती है.