iPhone 16 22

सस्ते में खरीद पाएंगे iPhone 16, Apple दे रहा दीवाली ऑफर

AT SVG latest 1

05 Oct 2024

iPhone 16 21

त्योहारों के सीजन में आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से लेकर रिटेल स्टोर्स तक पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं. ऐपल ने भी एक ऑफर का ऐलान किया है.

ऑफर्स की हो रही बरसात 

iPhone 16 20

Apple Diwali Offer के तहत आप iPhone, MacBook, iPad और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स को आकर्षक डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. 

ऐपल लाया दीवाली ऑफर 

iPhone 16 19

अगर आप लेटेस्ट iPhone 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस फोन पर आपको अच्छी डील मिल रही है.

मिल रही अच्छी डील 

iPhone 16 18

कंपनी iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. यानी आप इसे सस्ते में खरीद पाएंगे. 

सस्ते में खरीद पाएंगे iPhone 16

iPhone 16 7

ये स्मार्टफोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 74,900 रुपये में खरीद सकेंगे. 

कितने रुपये में मिल रहा है? 

iPhone 16 6

ये कीमत iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसके अलावा आप पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और EMI पर भी फोन खरीद सकते हैं.

एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है

iPhone 16 5

iPhone 16 में आपको 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. इसमें अब एक्शन बटन भी दी गई है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iPhone 16 4

स्मार्टफोन A18 चिप के साथ आता है. इसमें ऐपल इंटेलिजेंस का भी फीचर मिलेगा. कैमरा कंट्रोल के लिए कंपनी ने कैप्चर बटन दिया है.

दमदार प्रोसेसर भी मिलता है 

iPhone 16 2 1

फोन में 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें आपको बड़ी बैटरी भी मिलती है.

कैमरा कॉन्फिग्रेशन क्या है?