Apple ने इस साल बंद कर दिए 15 प्रोडक्ट, यहां देखें फुल लिस्ट 

24 Dec 2024

Apple ने इस साल यानी साल 2024 में भी कई सारे प्रोडक्ट बंद कर दिए हैं. इसमें 1 या 2 नाम नहीं बल्कि पूरे के पूरे 15 प्रोडक्ट के नाम शामिल हैं. 

Apple ने किए डिसकंटीन्यू

यहां आज आपको उन सभी प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें काफी पॉपुलर MacBook Air M1 का नाम भी शामिल है. 

कई प्रोडक्ट हुए लॉन्च 

इनमें से कुछ प्रोडक्ट कई साल से सेल किए जा रहे हैं, जबकि कुछ प्रोडक्ट को एक साल के अंदर ही बंद कर दिया गया, जिसमें FineWoven iPhone case का नाम शामिल है. 

1 साल के अंदर बंद हुआ प्रोडक्ट 

यहां डिसकंटीन्यू होने का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि ये अब बाजार में नहीं मिलेंगे. यह प्रोडक्ट अभी भी थर्ड पार्टी रिसेलर द्वारा सेल किए जाएंगे.

कहां से  मिलेंगे ये प्रोडक्ट 

Apple के प्रोडक्ट का डिसकंटीन्यू होने का मतलब है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है और बाकी बचा स्टॉक मार्केट में सेल किया जाएगा.

क्या है डिसकंटीन्यू का मतलब?

Apple MacBook Air M1 कंपनी का एक खास प्रोडक्ट है. Apple Silicon के साथ आने वाला यह पहला मैक था. कंपनी ने इसको ऑफिशियली डिसकंटीन्यू कर दिया है.

Apple MacBook Air M1

Apple intelligence के साथ आने वाले iPhones को पहली बार डिसकंटीन्यू किया है. यह हैंडसेट iPhone 16 Pro सीरीज के लॉन्च होने के बाद डिसकंटीन्यू किए गए हैं.

iPhone 15 Pro सीरीज 

Apple ने अपने FineWoven iPhone case को भी डिसकंटीन्यू कर दिया है. कंपनी ने इस केस को जेनुअन लेदर के बदले में पेश किया था. कई यूजर्स ने इसकी क्वालिटी को लेकर शिकायत दर्ज की थी. 

FineWoven iPhone case

Apple ने अपने आइकॉनिक M2 Mac को ज्यादा छोटे M4 Mac Mini के साथ रिप्लेस कर दिया है. Mac Mini स्टूडेंट और डेवलपर्स के बीच में काफी पॉपुलर है.

M2 Mac mini

Apple ने M3 iMac को डिसकंटीन्यू कर दिया है और इसकी जगह बाजर में अब M4 iMac मिलेगा. 

M3 iMac

Apple ने iPhone 13 को भी डिसकंटीन्यू कर दिया. यह कंपनी का एक पॉपुलर फोन रह चुका है. तीन साल पुराना होने का बाद यह हैंडसेट काफी पॉपुलर रहा है. 

iPhone 13 

Apple की तरफ से iPad mini 6, के अलावा Lightning Magic Accessories को भी डिसकंटीन्यू कर दिया है. डिसकंटीन्यू की लिस्ट में Apple Watch Series 9 और  Lightning AirPods के नाम भी शामिल हैं. 

ये प्रोडक्ट भी हुए डिसकंटीन्यू