20 Nov 2024
Apple ने iCloud के बैकअप को लेकर वॉर्निंग जारी की है. अगर आप पुराना iOS वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप iCloud बैकअप खो सकते हैं.
कंपनी ने साफ किया है कि अगर यूजर्स अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट नहीं करते हैं, तो iCloud पर स्टोर उनका डेटा डिलीट किया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही यूजर्स सिक्योर तरीके से iCloud को एक्सेस कर पाएंगे. ऐपल ने कहा है कि यूजर्स के पास इसके लिए 18 दिसंबर तक का मौका है.
अगर 18 दिसंबर तक यूजर्स iOS 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर अपग्रेड नहीं करते हैं, तो उनका डेटा डिलीट कर दिया जाएगा.
कंपनी ने कहा, '18 दिसंबर 2024 से डिवाइस बैकअप के लिए iOS 9 या इससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है. इस तारीख तक आप सर्विस को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर पाएंगे.'
इसके बाद कंपनी iCloud पर स्टोर आपके डेटा को डिलीट कर देगी. अगर आपका डिवाइस पहले ही लेटेस्ट वर्जन पर काम कर रहा है, तो कुछ करने की जरूरत नहीं है.
18 दिसंबर 2024 के बाद भी अगर आपका डिवाइस iOS 8 या इससे नीचे के वर्जन पर काम करता है, तो आप नया बैकअप क्रिएट नहीं कर पाएंगे.
इसके अलावा आपका मौजूदा बैकअप भी काम नहीं आएगा. आपके डिवाइस में स्टोर डेटा पर इसका कोई असर नहीं होगा.
iCloud का इस्तेमाल पहले की तरह करते रहने के लिए आपको अपना डिवाइस iOS 9 या इससे ऊपर के वर्जन पर अपडेट करना होगा.