Apple CEO Tim Cook ने शेयर की दिवाली फोटो, दिल्ली के शख्स ने की है क्लिक

01 Nov 2024

ऐपल CEO Tim Cook ने अपनी दिवाली विश में दिल्ली के एक फोटोग्राफर की खींची फोटो शेयर की है. कुक हर साल दिवाली के मौके पर ये फोटोज शेयर करते हैं. 

शेयर की खास फोटो 

दिवाली के मौके पर टिम कुक भारतीय यूजर्स द्वारा iPhone से ली फोटोज को शेयर करते हैं. वे दूसरे मौकों पर भी ऐसा करते हैं. 

दिवाली पर शेयर करते हैं फोटोज 

कुक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दिवाली रोशनी, एकता और आशा का वक्त है. आप सभी को रोशनी के त्योहार की शुभकामनाएं.'

दिवाली की शुभकानाएं दी 

इसके साथ ही उन्होंने रोहित वोहरा की खींची फोटो शेयर की है. इस फोटो में दिवाली के दीप को गुलाब की पंखुड़ियों में रखा गया है. 

फोटो में क्या है खास? 

ये तस्वीर iPhone 16 Pro Max से खींची गई है. इसमें iPhone के एडवांस कैमरा कैपेबिलिटी को दिखाया गया है. 

किस फोन से खींची गई है फोटो? 

बता दें कि iPhone 16 Pro Max सितंबर में ही लॉन्च हुआ है. कंपनी ने इसे iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro के साथ लॉन्च किया है. 

हाल में हुआ है लॉन्च

टिम कुक की इस पोस्ट पर कई दूसरे यूजर्स ने भी iPhone से खींची फोटोज शेयर की हैं. साथ ही बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है. 

दूसरे लोग भी शेयर कर रहे फोटो

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब टिम कुक ने दिवाली पर ऐसा कुछ किया है. इससे पहले उन्होंने मुंबई के एक फोटोग्राफर की खींची तस्वीर शेयर की थी. 

पहले भी कर चुके हैं ऐसा 

टिम कुक की इस पोस्ट पर 205 यूजर्स ने कमेंट किया है. जबकि 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है. 

X पर शेयर किया है पोस्ट