24 Nov 2024
Apple कंपनी की मौजूदा CEO Tim Cook ने कंपनी के पुराने CEO और को-फाउंडर Steve Jobs को लेकर एक बड़ा बयान दिया और उनकी तारीफ की.
टिम कुक ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि Steve Jobs बड़े ही अलग तरह के CEO थे. Tim Cook ने उनके साथ काम किया है और वह आगे भी उनके साथ काम करना चाहते हैं.
Tim Cook ने एक सवाल का जवाब देते हुआ बताया कि स्टीव जॉब्स ने जब मेरा इंटरव्यू लिया तो उनसे बात करते हुए लगा कि वे अलग तरह के CEO हैं.
Tim Cook ने हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल को जवाब देते हुए बताया कि जॉब्स एक बड़े विजनरी शख्स थे. उनकी खूबी थी कि वह आसपास के लोगों को इंस्पायर्ड करते थे.
Credit: Credit name
उनका फोकस प्रोडक्ट, प्रोडक्ट और प्रोडक्ट पर था. उनका मानना था कि छोटी सी टीम कमाल का काम कर सकती है.
Credit: Credit name
मुझे उनका विजन काफी पसंद था और उनके द्वारा कंपनी में तैयार किया माहौल, जहां हर कोई खुद को कंपनी का हिस्सा मानता था.
स्टीव जॉब्स चाहते थे कि Apple दोबारा कंज्यूमर पर फोकस करना चाहते थे. उन्होंने आगे कहा कि स्टीव जॉब्स ब्रिलियंट थे.
टिम कुक ने बताया कि उस समय जो स्टीव जॉब्स कर रहे थे, उस दौरान वो काम कोई अन्य शख्स नहीं कर रहा था.
टिम कुक ने बताया कि वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहते थे क्योंकि जॉब्स एक क्रिएटिव जीनियस थे. उन्होंने आगे कहा कि काम पूरी लाइफ उनके साथ काम करने का मौका मिलता.