tim cook latest

Steve Jobs बड़े ही अलग थे..., Tim Cook ने कही ये बात 

AT SVG latest 1

24 Nov 2024

Steve Jobs1ITG 1732337692981

Apple कंपनी की मौजूदा CEO Tim Cook ने कंपनी के पुराने CEO और को-फाउंडर Steve Jobs को लेकर एक बड़ा बयान दिया और उनकी तारीफ की. 

Tim Cook ने किया खुलासा

tim cook latest 2

टिम कुक ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि Steve Jobs बड़े ही अलग तरह के CEO थे.  Tim Cook ने उनके साथ काम किया है और वह आगे भी उनके साथ काम करना चाहते हैं. 

Steve jobs की तारीफ

tim cook latest 3

Tim Cook ने एक सवाल का जवाब देते हुआ बताया कि स्टीव जॉब्स ने जब मेरा इंटरव्यू लिया तो उनसे बात करते हुए लगा कि वे अलग तरह के CEO हैं. 

बड़े ही अलग शख्स

tim cook new

Tim Cook ने हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल को जवाब देते हुए बताया कि जॉब्स एक बड़े विजनरी शख्स थे. उनकी खूबी थी कि वह आसपास के लोगों को इंस्पायर्ड करते थे.

विजनरी शख्स थे

Credit: Credit name

cropped tim cook

उनका फोकस प्रोडक्ट, प्रोडक्ट और प्रोडक्ट पर था. उनका मानना था कि छोटी सी टीम कमाल का काम कर सकती है.

क्या था फोकस?  

Credit: Credit name

Tim Cook meets students

मुझे उनका विजन काफी पसंद था और उनके द्वारा कंपनी में तैयार किया माहौल, जहां हर कोई खुद को कंपनी का हिस्सा मानता था. 

तैयार किया था अनोखा माहौल  

tim cook

स्टीव जॉब्स चाहते थे कि Apple दोबारा कंज्यूमर पर फोकस करना चाहते थे. उन्होंने आगे कहा कि स्टीव जॉब्स ब्रिलियंट थे.

ब्रिलियंट थे स्टीव जॉब्स 

tim cook

टिम कुक ने बताया कि उस समय जो स्टीव जॉब्स कर रहे थे, उस दौरान वो काम कोई अन्य शख्स नहीं कर रहा था.

कोई दूसरा नहीं कर रहा था 

tim cook

टिम कुक ने बताया कि वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहते थे क्योंकि जॉब्स एक क्रिएटिव जीनियस थे. उन्होंने आगे कहा कि काम पूरी लाइफ उनके साथ काम करने का मौका मिलता. 

वे थे क्रिएटिव जीनियस थे