Apple हर एक नया iPhone लॉन्च करता है और पुराने हैंडसेट पर डिस्काउंट भी जारी करता है. गौर करने वाली बात यह है कि Apple अपने आईफोन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है.
ऐसे में सवाल आता है कि क्या लेटेस्ट आईफोन खरीदने में समझदारी है? क्या हर साल पुराने फोन को एक्सचेंज करके नया आईफोन खरीदना चाहिए? इसका जवाब Apple CEO Tim Cook ने दिया है.
CEO Tim Cook ने बताया, मुझे लगता है कि नया आईफोन उन लोगों के लिए है, जो लोग सबसे अच्छी चीजों का इस्तेमाल करना चाहते हैं. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही.
Apple हर साल नया आईफोन लॉन्च करता है और उसे बिजनेस में फायदा होता है. कई लोग एक्सचेंज के रूप में अपना पुराना हैंडसेट वापस करते हैं.
Apple एक्सचेंज में आने वाले हैंडसेट को चेक करता है और जो आईफोन सही काम करते हैं, उन्हें थोड़ी पॉलिश करके रिसेल भी करते हैं. इससे कंपनी की कमाई होती है.
Apple के एक्सचेंज आईफोन जो अच्छे से काम नहीं करते हैं, कंपनी उन्हें रिअसेंबल करती है और उनके जरूरी पार्ट्स को निकाल लेती है. इन पार्ट्स को आगे रियूज़ किया जाता है.
मोबाइल कंपनियों को लेकर अक्सर सवाल आता है कि वे इलेक्ट्रोनिक्स वेस्ट बढ़ा रही हैं. वहीं, Tim Cook के मुताबिक Apple पर्यावरण को लेकर ज्यादा गंभीर है, साथ ही वह अपने पुराने फोन को सबसे अच्छे तरीके से रिसाइकल करती है.
Apple ने साल 2030 तक कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य रखा है और इसकी दिशा में वह कई महत्वपूर्ण कदम भी उठा रही है. कार्बन न्यूट्रल का मतलब है कि कार्बन को ऑब्जर्ब करना है, ताकि ग्रीन हाउस गैस में बैलेंस बनाया जा सके.
इस साल सितंबर में हुए इवेंट के दौरान iPhone 15 लाइनअप और Apple Watch को लॉन्च किया. न्यू Apple Watch 100 प्रतिशत कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट है. कुक ने बताया कि आईफोन 2030 तक कार्बन न्यूट्रल होगा.