Apple Car का क्या आपको भी है इंतजार? ये हो सकती है कीमत 

27 Feb 2024

Apple के प्रोडक्ट में कमाल की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाती है. शायद इसी वजह से बहुत से लोगों को Apple Car का इंतजार है. ये फोटो Apple Hub ने पोस्ट की है.

Apple Car का इंतजार 

दरअसल, X प्लेटफॉर्म पर Apple Hub नाम के वेरिफाइड अकाउंट ने एक पोस्ट किया. पोस्ट में कहा, क्या आप खरीदेंगे  Apple Car, अगर उसकी कीमत  1,00,000 अमेरिकी डॉलर से कम हुई? भारतीय करेंसी में ये 82 लाख रुपये हो सकती है. 

Apple Car की कीमत? 

Apple Hub ने अपने पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की है, जो अट्रैक्टिव मॉडल के साथ आती है. इसमें आगे Apple लोगो का भी इस्तेमाल किया. हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियली कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है.

फोटो भी किया शेयर 

फोटो से पता चलता है कि Apple की यह कार हैचबैक मॉडल हो सकती है, जिसमें बड़े आकार के व्हील और यूनिक एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल होगा. हालांकि यह ऑफिशियल वर्जन है या नहीं, उसको हम कंफर्म नहीं कर सकते. 

इलेक्ट्रिक हैचबैक कार 

Apple Hub वैसे तो Apple के प्रोडक्ट को लेकर जानकारी पोस्ट करता है. साथ ही iPhone आदि के बारे में डिटेल्स देता है, लेकिन Apple Hub, Apple Inc से एफिलिएट नहीं हैं. 

Apple Inc से कनेक्शन 

Apple Car के प्रोजेक्ट का कोडनेम टाइटन है. हाल ही में इस कार की लॉन्च डेट चर्चा में थी. यह 2028 के आसपास लॉन्च हो सकती है. 

Apple Car कब होगी लॉन्च?

Apple Car एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी. Apple ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2015 में की थी. हालांकि इस प्रोजेक्ट को काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. नोट ये इमेज AI जेनरेटेड हैं.

इलेक्ट्रिक होगी Apple Car

Apple ने सबसे पहले एक फुली ऑटोमेटिक व्हीकल तैयार करने पर काम शुरू किया. उसमें स्टीयरिंग व्हील भी ना देने की बात सामने आई थी. नोट ये इमेज AI जेनरेटेड हैं.

बना रहे थे फुली ऑटोमेटिक कार 

हाल ही में ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अब कंपनी प्रोजेक्ट में थोड़ा बदलाव करने जा रही है. अब सेल्फ ड्राइविंग से पहले ऐसी कार पर काम हो रहा है, जो लिमिटेड सेल्फ ड्राइविंग फीचर्स के साथ आती हो. नोट ये इमेज AI जेनरेटेड हैं.

प्लान में हुआ बदलाव