लेकिन कब होगी लॉन्च?
Apple बीते लंबे समय से सेल्फ ड्राइविंग कार को लेकर काम कर रहा है. इसकी टेस्टिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई हैं, जिसमें टेस्टिंग ट्रैक नजर आया है.
Apple बीते लंबे समय में सेल्फ ड्राइविंग तकनीक पर चलने वाली कार तैयार करने में लगा है. इसको लेकर अब तक कई लीक्स और फोटो सामने आ चुकी हैं.
लेटेस्ट जानकारी में इसके ट्रैक को स्पॉट किया है, जो अमेरिका के Arizona में स्थित है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस ट्रैक की फोटो शेयर की हैं.
सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी सिस्टम के तहत आने वाली कार में ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी. इस टेक्नोलॉजी पर चलने वाली कार खुद ब्रेक लगाने और मुड़ने की काबिलियत रखेंगी.
कार एंड ड्राइवर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल Arizona के एक ग्राउंड में कार टेस्टिंग को अंजाम दे रहा है. पहले इस ग्राउंड को Route 14 इनवेस्टर्स पार्टनर्स ने खरीदा. हालांकि अभी इस कंपनी और ऐपल के बीच क्या कनेक्शन है, उसकी कोई जानकारी नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्राउंड पर ढेरों सेंसर और व्हीकल मौजूद हैं. ये इशारा करते हैं कि यह सेल्फ ड्राइविंग कार को लेकर काम चल रहा है.
ऐपल की इस कार को रोड टेस्टिंग के दौरान कैलिफोर्निया के आसपास देखा जा चुका है. इसकी फोटो भी सामने आई थी और इसका संबंध ऐपल से बताया था.
सेल्फ ड्राइविंग तकनीक पर चलने वाली कार को गूगल भी तैयार कर रहा है. हालांकि गूगल की इन कार की कई बार रोड टेस्टिंग की जा चुकी है.
पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो BMW भी सेल्फ ड्राइविंग तकनीक पर एक प्रोजेक्ट शुरू कर सकता है. अभी यह शुरुआती चरण में है. सभी फोटो सांकेतिक हैं.