6th December 2022 By: AajTak Tech

फोन के कैमरे से पता करें किसी की हाइट, जानें कैसे

iPhone में कई हिडेन फीचर्स भी दिए जाते हैं. ऐसा ही एक फीचर LiDAR Scanner है. 

इस फीचर को कंपनी फोन के रियर कैमरे के साथ देती है. इसकी मदद से किसी की भी हाइट को कैमरे से ही नापा जा सकता है. 

LiDAR या लाइट डिटेक्शन और रेंजिंग यूजर्स को एनवायरमेंट स्कैन करने और मैप करने की सुविधा देता है. 

ये फीचर केवल iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 के प्रो मॉडल्स के लिए उपलब्ध है.

इसको आप आईफोन के Measure ऐप से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन में Measure ऐप ओपन करना होगा.

इसके बाद आप उस व्यक्ति की तरफ आईफोन को पॉजीशन करें जिसकी हाइट को आप नापना चाहते हैं. 

आपको सर से लेकर पैर तक कैमरा प्वॉइंट करना होगा. कुछ देर बाद एक लाइन पर्सन के टॉप पर आएगा. ये हाइट मीजरमेंट लाइन से नीचे दिखाएगा.

मीजरमेंट की फोटो लेने के लिए आपको Take Picture बटन पर क्लिक करना होगा. फोटो को सेव करने के लिए लोअर लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद स्क्रीनशॉट पर टैप करें.

इसके बाद डन पर क्लिक करके सेव टू फोटो या सेव टू फाइल्स पर क्लिक करें. आप आसानी से हाइट मीजरमेंट के फोटो को फोटो या फाइल्स से शेयर कर सकते हैं.