तीन दिनों में खुद से Reboot हो जाएगा iPhone, ऐपल लाया नया फीचर

15 Nov 2024

Apple ने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 में iPhone की सिक्योरिटी के लिए बेहतर फीचर्स जोड़े हैं. ये फीचर्स यूजर्स के डेटा को पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से सिक्योर रखेंगे.

नए अपडेट में जुड़े नए फीचर्स 

खासकर फोन चोरी होने पर यूजर्स के डेटा को सिक्योर रखने के लिए नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसकी वजह से फोन चुराने के बाद यूजर्स के डेटा तक पहुंचना मुश्किल होगा. 

डेटा को रखेंगे सुरक्षित 

इसके लिए दो नए फीचर्स इन-एक्टिव रिबूट और एक बेहतर स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन ऑप्शन जोड़ा गया है. इस बारे में 404 Media ने जानकारी दी है. 

दो सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे 

अब iPhone के इस फीचर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाया गया है कि तीन दिनों तक फोन अनलॉक रहने पर कैसे inactivity reboot फीचर काम करेगा. 

सामने आया है नया वीडियो 

इस फीचर की वजह से iPhone रिस्टार्ट होगा और Before First Unlock की स्थिति में पहुंच जाएगा. इस स्थिति में आपके डेटा तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाएगा. 

कैसे काम करेगा ये फीचर? 

iPhone का डेटा प्रोटेक्ट करने वाली एन्क्रिप्शन-की लॉक हो जाएगी. इस फीचर के ऑन होने पर iPhone सभी अनाधिकारिक एक्सेस को ब्लॉक कर देगा. 

नहीं कर पाएंगे कोई एक्सेस 

ये फीचर यूजर्स को सिक्योरिटी तो देगा, लेकिन जांच एजेंसियों के लिए एक नई चुनौती भी पैदा करेगा. हालांकि, तीन दिनों का वक्त एक लंबा समय होता है. 

एंजेंसियों के लिए भी है चुनौती 

इसके अलावा कंपनी ने स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन का ऑप्शन जोड़ा है. पहले ये ऑप्शन सेटिंग मेन्यू में छिपा होता था, लेकिन अब ये शुरुआती सेटअप का हिस्सा होगा. 

इस फीचर को भी कर पाएंगे सेट 

अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं आपके डिवाइस को कई बार अनलॉक करने के लिए PIN के साथ बायोमैट्रिक की भी जरूरत पड़ेगी. 

कैसे सिक्योर करेगा आपका फोन