Apple का बंपर ऑफर

फ्री दे रहा AirPods और डिस्काउंट भी, जानिए डिटेल्स

24 June 2023

Aajtak.in

ऐपल ने Back to University ऑफर का ऐलान कर दिया है. ये ऑफर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए है. इसमें कंपनी कई आकर्षक डील्स दे रही है. 

ऐपल सेल का ऐलान

ये ऑफर ऐपल के रिटेल स्टोर्स Apple BKC और Apple Saket पर भी मिलेगा. साथ ही आप ऑनलाइन भी इसका फायदा उठा सकते हैं. कंपनी के प्रीमियम और ऑथराइज्ड रिसेलर पर भी ऑफर मिलेगा. 

कहां मिलेगा ऑफर? 

ऐपल ने Back to University ऑफर को लाइव कर दिया है और ये 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. वहीं ऐपल के रिसेलर्स पर ये ऑफर 30 सितंबर तक ही मिलेगा. 

कब तक मिलेगा ऑफर? 

इस ऑफर को हासिल करने के लिए आपको UNiDAYS के जरिए रजिस्टर और वेरिफाई होना होगा. इस सेल का फायदा यूनिवर्सिटी टीचर और स्टाफ को भी मिलेगा. 

किसे मिलेगा फायदा? 

सेल में Apple प्रोडक्ट्स आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं. इसके तहत यूजर्स को iPad की खरीद पर ऐपल पेंसिल और मैक की खरीद पर Airpods फ्री मिल रहे हैं. 

क्या मिलेगा फ्री? 

MacBook Air, MacBook Pro और iMac 24 के साथ AirPods मिलेंगे. वहीं Mac mini के साथ कंपनी AirPods (2nd Gen) दे रही है. 

ये है ऑफर

 iPad Pro 11-inch, 12.9-inch और iPad Air 5th Gen के साथ कंपनी Apple Pencil (2nd Gen) फ्री दे रही है.

iPad पर भी है ऑफर

इसके अलावा कंपनी Apple Care+ पर 20 परसेंट का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. स्टूडेंट्स तीन महीने तक Apple Music और Apple TV+ फ्री एक्सेस कर सकते हैं. इसके बाद 59 रुपये मंथली चार्ज देना होगा.

ये भी हैं बेनिफिट्स

इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स और टीचर्स को अपना आईडी प्रूफ बतौर सबूत स्टोर पर दिखाना होगा. इस तरह से आप सस्ते में ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. 

देना होगा ये प्रूफ