04 Nov 2024
Apple आमतौर पर अपनी प्रीमियम सर्विस के लिए जाना जाता है मगर अब कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है. इसके बाद यूजर्स आसानी से मुफ्त में ये काम कर सकेगा.
Apple ने एक रिपेयरिंग प्रोग्राम का ऐलान किया है. इसकी मदद से iPhone 14 Plus यूजर्स की एक बड़ी समस्या ठीक हो जाएगी. इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा.
Apple के इस प्रोग्राम का फायदा सिर्फ iPhone 14 Plus के चंद यूजर्स को ही मिलेगा. आइए उनके बारे में जानते हैं.
iPhone 14 Plus के कुछ यूनिट्स के रियर कैमरा सेटअप में एक प्रोब्लम डिटेक्ट की है. इसकी वजह से यूजर्स को कैमरा का प्रिव्यू नजर नहीं आ रहा था.
यह प्रोब्लम सिर्फ iPhone 14 Plus मॉडल्स पर नजर आई है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग बीते 12 महीने के दौरान की गई है, ये टाइम ड्यूरेशन 10 अप्रैल 2023 से लेकर अप्रैल 2024 के बीच हुआ है.
अगर आपके पास iPhone 14 Plus मॉडल है और उसमें भी ये समस्या आ रही हैं, तो Apple उसको मुफ्त में रिपेयर करेगा.
इसके लिए iPhone 14 Plus यूजर्स को ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाना होगा. अगर आपका डिवाइस एलिजिबल है, तो आपके ये काम मुफ्त में होगा.
iPhone 14 Plus की एलिजिबिलिटी को चेक करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को Settings App में जाना होगा. इसके बाद General, फिर About और वहां सीरियल नंबर चेक करें.
इसके बाद इस सीरियल नंबर को कॉपी करें या कहीं लिख लें. इसके बाद Apple Support Page पर जाकर आप चेक करें कि आपका डिवाइस एलिजिबल है या नहीं.
अगर आपके iPhone 14 Plus का डिवाइस एलिजिबल है और उसके कैमरा या ग्लास पर फिजिकल डैमेज हो, तो पहले उस डैमेज को ठीक कराना होगा.