14 Jnauary 2023 By: Aajtak

आपके बेडरूम की बातें सुनता है फोन! तुरंत ऑफ करें ये सेटिंग

गूगल सुनता है प्राइवेट बातें? 

कई बार आप जो बात कर रहे होते हैं, आपको वैसे ही ऐड्स दिखने लगते हैं. तो क्या आपकी प्राइवेट बातें गूगल सुनता है. वैसे तो गूगल इससे इनकार करता है. 

Pic Credit: Getty Images

चौंकाती हैं ये बातें...

कंपनी की मानें तो वो यूजर्स की बातें नहीं सुनती, लेकिन कुछ चीजें चौंकाने वाली हैं. स्मार्ट स्पीकर या फिर वॉयस असिस्टेंट के मामले में ऐसा देखा गया है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

चाहें Apple Siri हो, गूगल वॉयस असिस्टेंट या फिर Amazon Alexa ये सभी एक कमांड के बाद एक्टिव होते हैं. मसलन Ok Google के बाद गूगल वॉयस असिस्टेंट यूज कर पाते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

जैसे आप इन्हें कमांड देते हैं, ये एक्टिव हो जाते हैं. यानी ये हमारी सारी बातें सुन रहे होते हैं, तभी तो जब इन्हें कमांड देते हैं, तो ये उसे तुरंत फॉलो करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि ये डिवाइसेस आपकी बात सुनते हैं, तो आप फोन की सेटिंग में जाकर बदलाव कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

एंड्रॉयड यूजर्स को सेटिंग में जाना होगा. फिर सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा. यहां प्राइवेसी के ऑप्शन में तमाम सेंसर्स के परमिशन की जानकारी मिलेगी.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

यहां से आप तय कर सकते हैं कि आपको किन ऐप्स को कौन सी परमिशन देनी है. आप चाहें तो इन ऐप्स से परमिशन रिमूव भी कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

ऐसे ही यूजर्स को iOS के लिए भी सेटिंग में जाकर परमिशन रिमूव करने का ऑप्शन मिलता है. यूजर्स को माइक्रोफोन के टॉगन को ऑफ करना होगा.

Pic Credit: Getty Images