बड़े काम का Apple AirTag, खोज निकाला चोरी हुआ बैग और पकड़ा चोर

03 Jan 2024

Apple के इनोवेशन के दुनियाभर में पॉपुलर हैं.  जहां एक तरह Apple के iPhone और Watch ने कई बार लोगों की जान बचाई है. वहीं दूसरा प्रोडक्ट Apple AirTag भी काफी यूज़फुल है. 

यूज़फुल हैं Apple के प्रोडक्ट 

Apple AirTag की मदद से गुम हुए सामान और बैग आदि की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. इस फीचर की मदद से एक महिला ने अपना चोरी का बैग खोज निकाल. जानते हैं पूरा मामला.

Apple AirTag का फीचर 

हाल ही में फ्लोरिडा में रहने वाली एक फैमिली टूर पर गई थी. इस ट्रिप के दौरान एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से महिला का बैग चोरी गया. 

फ्लोरिडा की फैमिली  

महिला ने समझदारी दिखाते हुए सफर की शुरुआत  में ही ट्रैवल बैक के अंदर Apple AirTag को छिपा दिया था, ताकि बैग को ट्रैक किया जा सके.

बैग में छिपाया था AirTag

इसके बाद जैसे ही महिला को पता चला कि उसका बैग कहीं गुम गया है. इसके बाद उसने अपने Apple AirTag को ट्रैक किया. 

Apple AirTag किया ट्रैक 

इसके बाद महिला को पता चला कि उसका बैग नॉर्थ कैरोलिना के गैस्टोनिया में किसी घर में मौजूद है. 

मिली लोकेशन 

इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के पास पहले भी इस तरह के और मामले दर्ज थे. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.

पुलिस को दी जानकारी 

इसके बाद पुलिस उस लोकेशन पर पहुंची जहां जो Apple AirTag ने शेयर की थी. इसके बाद पुलिस को ना सिर्फ विक्टिम फ्लोरिडा की फैमिली बैग मिला, बल्कि एयरपोर्ट से चोरी दूसरे बैग्स भी मिल गए.

बरामद किया बैग 

Apple AirTag को भारत में भी खरीदा जा सकता है. Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 1 प्रोडक्ट 3,490 रुपये का है, जबकि 4 आइटम की कीमत 11,900 रुपये है.

कितने का है Apple AirTag?