चोर भी हुआ गिरफ्तार
भारत समेत पूरी दुनिया में चोरियां होती हैं, लेकिन एक छोटे से डिवाइस की बदौलत एक व्यक्ति का 8 करोड़ रुपये का चोरी हुआ सामान मिल गया. साथ ही चोर भी गिरफ्तार हो गया.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, ऐसी चोरी की जिसे एक छोटे से गैजेट Apple AirTag ने नाकाम कर दिया. साथ ही कई और लोगों का भी सामान खोजने में मदद की. आइए इसके बारे में जानते हैं.
दरअसल, ब्रिटेन में सफर के दौरान एक परिवार के बैग्स चोरी हो गए, जिसमें कई महंगे आइटम, ज्वेलरी और कुछ कैश था, जिसकी कीमत करीब 8,00,000 pounds थी.
परिवार ने सामान चोरी होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी और बताया है कि उस बैग में Apple AirTag भी है. Apple AirTag से बैग की लोकेशन मिली और पुलिस ने बैग समेत चोर को पकड़ लिया.
चोर का नाम मारी दिन्जाकु है, जो 38 साल का है. वह यूनाइटेड किंगडम के बर्कशायर में रहता है. पुलिस ने चोर को उसके घर से गिरफ्तार किया है, जिसकी लोकेशन AirTag से मिली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि उन्हें चोरी हुआ ग्रीन सूटकेट बरामद हुआ है, जिसमें ज्वेलरी आदि मौजूद थीं. इसके अलावा चोर के घर से अन्य सामान भी मिला है.
पुलिस के मुताबिक, चोर के घर से कई फर्जी डॉक्यूमेंट, वॉकी-टॉकी, काफी नगदी, ग्लव्स और 15 मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Apple AirTag एक ट्रैकिंग डिवाइस है, जो Apple के ईको सिस्टम के साथ काम करता है और इससे ट्रैकिंग लोकेशन भी मिलती है. ऐसे में इसे किसी भी डिवाइस के साथ अटैच करके उसे गुम होने से बचा सकते हैं.
Apple AirTag की मदद से पहले भी नीदरलैंड की महिला ने अपनी चोरी की साइकिल को खोज निकाला था. महिला के पति ने इलाके में बढ़ती चोरी की घटना की वजह से छिपाकर लगाया था AirTag.