मुगलों और अंग्रेजों के बीच Anglo Mughal War की तस्वीरें AI ने बनाई

By: aajtak.in

March 21 2023

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन दिनों ऐसे ऐसे काम कर रहा है जिससे लोग हैरान हैं.

AI के ज़रिए कई हज़ार साल पहले की जंग के मंजर को रिक्रिएट कराया जा सकता है. भले ही ये सटीक ना हों, लेकिन ये दिलचस्प जरूर होती हैं.

आज हमने AI से मुग़ल और अंग्रेजों के बीच हुई जंग की तस्वीरें रिक्रिएट कराईं.

ज़ाहिर है Anglo Mughal Wars 1686 से 1690 के बीच चली थी, इसलिए इसकी तस्वीरें या वीडियो किसी रिकॉर्ड में नहीं मिलता.

इस युद्ध को चाइल्ड युद्ध या Anglo Mughal Wars कहा जाता है. पहला युद्ध मुगल ने जीता था और तब औरंगजेब के बुढ़ापे का समय था

ये सभी तस्वीरें AI द्वारा जेनेरेटेड हैं. इसे तैयार करने के लिए AI को इस जंग के बारे में थोड़ी जानकारी दी गई है और इसके बाद इसने ये हैरान करने वाली तस्वीरें बनाई हैं.

AI द्वारा बनाई गईं तस्वरीें कई बार असलियत से काफी अलग होती हैं. क्योंकि इसमें जो डेटा फीड किया गया होता है वो अब भी उनता वास्ट नहीं है. लेकिन धीरे धीरे AI सीख रहा है और आगे चल कर ये हिस्टॉरिक इवेंट्स की और भी सटीक तस्वीरें बना सकेगा.