एंड्रॉयड काफी पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर में सबसे ज्यादा किया जाता है.
हालांकि, इस वजह से स्कैमर्स की नजर भी इस पर रहती है. स्कैमर्स मैलवेयर वाले ऐप्स के जरिए टारगेट करने की कोशिश में रहते हैं.
इसको लेकर समय-समय पर जानकारी दी जाती रहती है. अब एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है.
इस बार साइबर सिक्योरिटी टीम ने कई ऐप्स को लेकर चेतावनी दी है.
हालांकि, इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है लेकिन आपके फोन में ये अभी भी हो सकता है.
Express UK की रिपोर्ट के अनुसार, Golden Hunt, Reflector, Fitstar, Seven Golden Wolf blackjack, Unlimited Score को हटा दिया गया है.
इसके अलावा प्ले स्टोर से Big Decisions, Jewel Sea, Lux Fruits Game, Lucky Clover, King Blitz और Lucky Hammer को भी हटा गया है.
अगर ऐसे में आपने इनमें से किसी ऐप को डाउनलोड कर रखा है तो फौरन डिलीट कर दें.
ये ऐप्स काफी पॉपुलर थे और 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनोलड किए जा चुके थे.