16 Apr 2025
गूगल के लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट में एक खास फीचर जुड़ा है. इस फीचर के बारे में पहले भी जानकारी सामने आई थी. अब इसे आपके फोन और टैबलेट के साथ जोड़ दिया गया है.
नए सिक्योरिटी फीचर के तहत अगर आप अपना फोन या टैबलेट लगातार तीन दिनों तक यूज नहीं करते हैं, तो डिवाइस ऑटोमेटिक रिस्टार्ट हो जाएगा.
डिवाइस को ओपन करने के लिए आपको अपना पासवर्ड रिएंटर करना होगा. गूगल का ये फीचर यूजर्स के डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए जारी किया गया है.
खासकर उस वक्त जब आप अपना फोन इस्तेमाल नहीं करते हैं. ये एंड्रॉयड बिल्ट-इन सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर का हिस्सा है.
इस फीचर की वजह से आपको अपने फोन को रिस्टार्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसा ही फीचर ऐपल भी iPhones में ऑफर करता है.
ये ऐपल के इनएक्टिव रिबूट फीचर की तरह है, जिसे पिछले साल नवंबर में iOS 18 रोलआउट के साथ जोड़ा गया है.
एंड्रॉयड फोन के रिस्टार्ट होने के बाद डिवाइस Before First Unlock मोड में चला जाएगा, जिसे डेटा के लिहाज से ज्यादा सिक्योरिटी मोड माना जाता है.
इस मोड में फेस अनलॉक या फिंगरप्रिंट काम नहीं करते हैं. फोन को एक्टिव करने के लिए आपको लॉक स्क्रीन क्रेडेंशियल एंटर करने होंगे.
फीचर का मकसद यूजर्स के डेटा को ज्यादा सिक्योर रखना है. खासकर तब जब आपका फोन किसी और के हाथ लग जाए.