चोरी हुए फोन की स्विच ऑफ के बाद भी मिलेगी लोकेशन
स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. बिना स्मार्टफोन के हमारे कई काम रुक जाते हैं.
दिक्कत तब आती है जब स्मार्टफोन खो जाता है. लेकिन, आप चोरी हुए फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
फोन स्निच ऑफ होने के बाद इसे ट्रैक करने में काफी दिक्कत आती है. लेकिन, फोन के स्विच ऑफ के बाद भी इसको ट्रैक किया जा सकता है.
इसके लिए आपको एक एंड्रॉयड ऐप की मदद लेनी होगी. इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं.
Track it EVEN if it is off को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करके कुछ परमिशन दे दें. इसमें एक फीचर डमी स्विच ऑफ और फ्लाइट मोड का भी है.
इससे फोन को स्विच ऑफ करने के बाद भी वो ऑफ नहीं होगा जबकि चोर को लगेगा फोन ऑफ हो गया है.
ये आपके डिवाइस की सारी एक्टिविटी जैसे लोकेशन, जिसके हाथ में फोन है उसकी सेल्फी और दूसरी डिटेल्स आपके दिए गए इमरजेंसी नंबर पर सेंड करता रहेगा.
ये ऐप फोन की लाइव लोकेशन भी सेंड करता रहता है. इससे इसे ट्रैक करना काफी आसान हो जाता है.