फोन से तुरंत हटा दें ये 3 खतरनाक ऐप्स
Google Play Store पर लाखों ऐप्स मौजूद हैं. इन Android Apps से यूजर्स का काम आसान हो जाता है.
कई बार वायरस वाले ऐप्स को भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया जाता है. इससे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी खतरे में पड़ जाती है.
हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद ऐसे ऐप्स पर कार्रवाई की जाती है और प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है.
कंपनी इसके लिए प्ले प्रोटेक्ट से नजर रखती है. लेकिन, कई बार ये ऐप्स कंपनी को चकमा देकर प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं.
ये फोन के डेटा को चुराने के अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड करने की भी कोशिश करते हैं. अब 3 ऐसे ऐप्स के बारे में रिपोर्ट आई है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं.
Synopsys साइबर सिक्योरिटी रिसर्च सेंटर(CyRC)की हाल की रिपोर्ट में 3 गूगल प्ले स्टोर ऐप्स के बारे में बताया गया है.
ये ऐप्स अटैकर्स को फोन पर आर्बिटरी कमांड एग्जीक्यूट करने के लिए अटैकर्स को एक्सेस दे देते हैं. तीनों ही ऐप्स रिमोट कीबोर्ड और माउस का काम करते हैं.
आपने अगर Lazy Mouse, Telepad या PC Keyboard ऐप को डाउनलोड कर रखा है तो फोन से इन ऐप्स को हटा दें.
ये तीनों ही ऐप्स काफी ज्यादा पॉपुलर है. इन ऐप्स को कंबाइन्ड 2 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.