कैसे डाउनलोड कर सकते हैं Android 15? मिलेंगे गजब के फीचर्स

20 May 2024

Google ने Android 15 Beta 2 वर्जन को रोलआउट कर दिया है. लेटेस्ट वर्जन को आज यानी 15 मई से रोलआउट किया गया है. 

रोलआउट हुआ नया वर्जन 

इस बीटा वर्जन में आपको अपकमिंग पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की एक झलक देखने को मिलेगी. बीटा वर्जन में कई नए फीचर्स मिलते हैं. 

मिलेंगे नए फीचर्स 

Google I/O में कंपनी ने Android 15 के कुछ फीचर्स की झलक दिखाई है. इसमें बेहतर इन-ऐप कैमरा कंट्रोल मिलेंगे. आप किसी ऐप में कैमरा को बेहतर तरीके से यूज कर पाएंगे. 

इन ऐप कैमरा कंट्रोल मिलेगा

इसके अलावा पार्शियल स्क्रीन शेयर का फीचर मिलेगा. इसकी मदद से आप फोन स्क्रीन के एक निश्चित एरिया को ही शेयर कर सकते हैं, बाकि स्क्रीन प्राइवेट रहेगी. 

पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग 

साथ ही Android 15 में बेहतर लाउडनेस इक्वलाइजेशन मिलेगा, जिसकी मदद से विभिन्न ऐप्स में ऑडियो लेवल को बेहतर ढंग से फाइन-ट्यून कर सकेंगे. 

ऑडियो कंट्रोल 

गूगल ने नए एंड्रॉयड वर्जन में प्राइवेसी और सिक्योरिटी को भी अपडेट किया है. ध्यान रहे कि Android 15 Beta पर अभी भी काम चल रहा है. 

प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स

इसके लिए आपको अपने डिवाइस की एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी. आप Android Beta की वेबसाइट पर चेक करके अपने डिवाइस को कन्फर्म कर सकते हैं. 

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

अगर आपका डिवाइस एलिजिबल है, तो आपको Pixel प्रोग्राम के लिए एनरोल करना होगा. एनरोलमेंट के बाद आपको सॉफ्टवेयर अपडेट नोटिफिकेशन पर नजर रखनी होगी. 

करना होगा एनरोल 

जैसे ही आपको ये नोटिफिकेशन मिले, आप लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे. ध्यान रहे कि ये अपडेट सभी फोन्स के लिए अभी उपलब्ध नहीं है.

इस बात का रखें ध्यान