02 March 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग प्रोग्राम जामनगर में जारी है. यहां देश दुनिया के कई बड़े-बड़े लोग पहुंचे. यहां बॉलीवुड स्टार भी पहुंचे.
इस दौरान अनन्या पांडे भी नजर आईं. अनन्या पांडे के ढेर सारे फॉलोअर और फैन हैं, जो उनके स्टाइल को फॉलो करते हैं.
चंकी पांडे की बेटी जब जामनगर पहुंची, तो उनके हाथ में एक महंगा स्मार्टफोन नजर आया. यह फोन एक महंगा हैंडसेट है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, अनन्या पांडे का वीडियो को देखकर पता चलता है कि उनके हाथ में iPhone है, जिसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
अनन्या पांडे के हाथ में नजर आने वाले फोन का बैक साइड देखने से पता चलता है कि यह iPhone 14 Pro Max या फिर 15 Pro Max जैसा है.
iPhone 15 Pro Max एक लेटेस्ट हैंडसेट है. अनन्या पांडे आज के समय की चर्चित स्टार हैं और कई फिल्मों में काम भी कर रही हैं. ऐसे में उनके पास iPhone 15 Pro Max की ज्यादा संभावना है.
Apple Store पर iPhone 15 Pro Max 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें 512GB की कीमत 1,79,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये है.
अनन्या पांडे के हाथ में नजर आने वाले फोन का साइज काफी बड़ा है. iPhone 15 Pro Max में 6.7 inche का डिस्प्ले दिया है. इसका रेजोल्यूशन 1290 x 2796 pixels है. इस पर Ceramic Shield glass की प्रोटेक्शन है.
iPhone 15 Pro Max में Apple A17 Pro (3 nm) चिपसेट का यूज किया है, जो Apple GPU (6-core graphics) के साथ आता है.
iPhone 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का प्राइमरी कैमरा है. अन्य दो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं. 12 MP का सेल्फी कैमरा दिया है.