18 July 2024
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी की शादी काफी ज्यादा चर्चा में रही है. शादी में अनंत के साथ ही उनकी घड़ियों पर भी लोगों का खूब ध्यान गया है.
शादी से पहले मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी भी अनंत की घड़ी को लेकर काफी हैरान हुए थे. अलग-अलग समय पर अनंत अंबानी ने कई घड़ियों को पहना है.
हाल में ही उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके हाथ में काफी महंगी वॉच दिख रही है. ये वीडियो उनके रिसेप्शन का है.
इसमें उनके हाथ में Patek Philippe Grand Complications 5374/300P नजर आई है. एक वॉच काफी ज्यादा महंगी है.
इसका रिटेल प्राइस 15 लाख डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपये) था. हालांकि, अब इस वॉच का मार्केट प्राइस 40 लाख डॉलर (लगभग 33.43 करोड़ रुपये) है.
इस वॉच को Patek Philippe ने साल 2022 में लॉन्च किया था, जो एक प्लेटिनम केस और ब्लू डायल के साथ आती है.
Patek Philippe की इस वॉच में डायमंड और सफायर का इस्तेमाल किया गया है, जो प्लेटिनम केस में पैक किए गए हैं.
वहीं इसका स्ट्रैप एक एलिगेटर बैंड है. इस वॉच में कई सारे फीचर्स मिलते हैं. ये कैलेंडर, लीप ईयर, मून फेज, मंथ, डेट, घंटे, मिनट और सेकेंड तक बताती है.
ये वॉच स्क्रैच रेजिस्टेंट है क्योंकि इसमें सफायर क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. इसका केस 42mm का है. ये प्लेटिनम और वॉइट गोल्ड दो कलर में आती है.