मोदी 3.0 का शपथ समारोह, 20 करोड़ की घड़ी पहनकर पहुंचे अनंत अंबानी, फोटो वायरल 

11 June 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण का समारोह रविवार शाम को आयोजित किया. इस शपथ समारोह में मंत्री समेत कई बिजनेसमैन भी शामिल हुए. 

PM मोदी का शपथ समारोह 

इस कार्यक्रम में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी भी पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान अनंत की वॉच काफी चर्चा में बनी हुई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

परिवार के साथ पहुंचे अंबानी

Credit: X/twitter

अनंत अंबानी के हाथ में नजर आने वाली वॉच Patek Philippe की है, जो प्रीमियम वॉच मेकर है. अनंत अंबानी शपथ समारोह में ब्लैक आउटफिट में नजर आए. 

अनंत अंबानी की वॉच 

Credit: X/twitter

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी के हाथ में Patek Philippe का Grandmaster Chime है. यह Patek Philippe  की सबसे महंगी वॉच में से एक है. 

वायरल हुआ फोटो 

Credit: patek.com

Patek Philippe ने वेबसाइट पर बताया कि यह सबसे ज्यादा कॉम्प्लीकेटेड वॉच है. Patek Philippe Grandmaster Chime को प्लेटिनिम से तैयार किया है. 

सबसे कॉम्प्लीकेटेड डिजाइन 

Credit: patek.com

patek philippe के मुताबिक, अनंत अंबानी के हाथ में नजर आने वाली इस वॉच को तैयार करने में करीब 1 लाख घंटे का समय लगा है.

तैयार करने में लगा इतना समय 

Credit: patek.com

Patek Philippe Grandmaster Chime की कीमत करीब 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. यह जानकारी बॉलीवुड शादीडॉट से मिली है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह 20 करोड़ रुपये है. 

क्या है कीमत? 

Credit: patek.com

अनंत अंबानी के पास Richard Mille की भी वॉच भी है. इसका पूरा नाम RM 56-01 Tourbillon Green Sapphire है. इसमें क्रिस्टल सफायर का केस है, जिसकी कीमत करीब 54 करोड़ रुपये है. 

Richard Mille की वॉच 

अनंत अंबानी के वॉच कलेक्शन में ढेरों नाम शामिल हैं.  इसमें Audemars Piguet Royal Oak Concept GMT Tourbillon और Patek Philippe Nautilus Travel Time के नाम भी शामिल हैं. 

अनंत अंबानी को वॉच का शौक