03 July 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस महीने ही होने वाली है. पिछले हफ्ते अनंत अंबानी महाराष्ट्र के नरेला स्थित कृष्ण काली मंदिर पहुंचे थे.
अनंत अंबानी को कई बार महंगी वॉच पहने हुए देखा गया है. इससे पहले भी उनकी घड़ियां चर्चा में रही हैं. इस बार वो एक नई वॉच के साथ नजर आए हैं.
कृष्ण काली मंदिर में अनंत अंबानी के हाथ में रेड कलर की वॉच है. रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके हाथ में रेड कार्बन Richard Mille वॉच है.
इस वॉच की कीमत लगभग 6.91 करोड़ रुपये (828,000 डॉलर) है. ये एक लिमिटेड एडिशन वॉच है, जिसकी दुनिया में सिर्फ 18 यूनिट्स ही हैं.
अनंत अंबानी ने Richard Mille RM 12-01 Tourbillon को पहन रखा है. इस वॉच को कंपनी ने साल 2018 में लिमिटेड एडिशन के रूप में लॉन्च किया था.
ये वॉच चार अलग-अलग केस कलर में आती है. इसका केस कार्बन या Quartz TPT से बना हुआ होता है, जो वजन में काफी हल्का होता है.
इस वॉच को ब्लैक कार्बन TPT, रेड एंड ब्लैक कार्बन के साथ Quartz TPT, ब्लैक कार्बन के साथ गोल्ड TPT और ब्लैक एंड वॉइट कार्बन के साथ Quartz TPT में लॉन्च किया था.
लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 828,000 डॉलर (लगभग 6.91 करोड़ रुपये) थी. इसकी सिर्फ 18 यूनिट्स को ही तैयार किया गया था.
बता दें कि अनंत अंबानी को कई मौकों पर अल्ट्रा प्रीमियम और लग्जरी वॉच के साथ स्पॉट किया गया है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हो रही है.