04 March 2024
देश के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग का इवेंट पूरा हो चुका है.
प्री वेडिंग इवेंट तो खत्म हो चुका है, लेकिन प्री-वेडिंग की चर्चा खत्म होने का नाम ले रही हैं. इस दौरान देश-विदेश से कई नामचीन और दुनिया के सबसे अमीर लोग शामिल हुए.
प्री-वेडिंग के साथ अनंत अंबानी की वॉच भी काफी चर्चा बटौर रही है. दरअसल, प्री वेडिंग इवेंट के दौरान अनंत अंबानी से Meta CEO Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी बातचीत करते नजर आए.
इस दौरान Mark Zuckerberg की पत्नी Priscilla Chan अनंत की वॉच के बारे में पूंछती हुई नजर आईं. उन्होंने पूंछा कि ये घड़ी के बारे में पूछा.
इसके बाद अनंत अंबानी ने कहा, ये घड़ी रिचर्ड मिल ने बनाई है. इसके बाद Mark Zuckerberg कहते हैं कि वे काफी शानदार घड़ियां बनाते हैं. इसके बाद प्रिस्सिला कहते हैं कि ये घड़ी काफी कूल है.
आज आपको भी बताने जा रहे हैं कि अनंत अंबानी की ये घड़ी कितने की है? इसकी कीमत 12 से 14 करोड़ रुपये बताई गई है.
अनंत अंबानी की घड़ी की कीमत 15,00,000 अमेरिकी डॉलर है. इसे अगर भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 13-14 करोड़ रुपये होती है. ऐसे में 7 करोड़ की 2 Rolls Royce खरीदी जा सकेंगी.
Rolls Royce पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. इसका दमदार लुक और बेहतरीन फीचर्स इसे दूसरे ब्रांड की कारों से अलग बनाती है. हाल ही में कंपनी ने Rolls Royce Spectre को शोकेश किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी के हाथ में नजर आने वाली इस वॉच को साल 2021 में जारी किया था. यह वॉच Rubies और Blue sapphires में आती है.
अनंत अंबानी के हाथ में नजर आने वाली इस वॉच में 40.5mm का केस, जो Gradient Grey डायल के साथ आता है. इस तरह की पूरी दुनिया में कुछ ही वॉच हैं.