Anand Mahindra ने कहा, भविष्य डरावना हो सकता है
दरअसल, आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर उनके ट्वीट को लेकर चर्चा भी होती हैं. हाल ही में उन्होंने खुद की AI फोटो शेयर की है.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने इस AI जनरेटेट फोटो को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि सच में भविष्य डरावना हो सकता है. यह फोटो आनंद महिंद्रा ने ट्वीट की है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि AI आर्टिस्ट ने होली सेलिब्रेशन की मेरी एक अच्छी फोटो तैयार की है. शायद उसे मैं उन मेमोरी के भी लिए बोल पाता, जहां मेरी जाने की इच्छा थी, लेकिन मैं नहीं जा पाया. ताकि उन्हें भी वर्चुअली बनाया जा सके.
इस ट्वीट में उन्होंने आगे कहा कि इसने मुझे याद दिलाया कि कैसे आसानी से किसी की फेक इमेज और फेक न्यूज बनाई जा सकती है, ऐसे में भविष्य डरावना हो सकता है.
भारत समेत पूरी दुनिया में AI को लेकर काफी काम हो रहा है. AI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके यूजर्स लेटर से फोटो तक जनरेट कर सकते हैं.
मौजूदा समय में ChatGPT, Bard और Bing जैसे प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसके अलावा AI से इमेज बनाने के लिए Dall.E और Midjourney जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है.
AI पर कई लोग सवाल भी उठाते हैं कि इससे भविष्य में कई लोगों की नौकरी तक जा सकती है. हालांकि इसके समर्थन में भी कई लोग हैं.
AI द्वारा बनाई गईं तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बहुत से लोग AI की मदद से फोटो जनरेट कर रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया आदि पर शेयर कर रहे हैं.
AI की मदद से बहुत से लोग अलग-अलग क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं. कई लोग इससे लेटर, रेज्यूमे और कई यूजर्स तो शादी के कार्ड तक बनवा रहे हैं.