इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के आ जाने के बाद भी ईमेल की उपयोगिता बनी हुई है. लेकिन, ईमेल में केवल एक इमेज भेज कर आपको ट्रैक किया जा सकता है.
कई तरह के मार्केटिंग प्रोडक्ट्स के बारे में ईमेल यूजर्स को भेजा जाता है. मार्केटिंग कंपनियां ये भी ट्रैक करती हैं आपने उस ईमेल को ओपन किया है या नहीं.
इसके अलावा आपने कब इसे ओपन किया उसके टाइम और कहां पर ईमेल ओपन किया गया उसको भी कंपनी ट्रैक करती हैं.
ईमेल के साथ सिंगल ट्रैकिंग पिक्सल को एम्बेड कर दिया जाता है. इसको किसी इमेज या लिंक के साथ छिपा दिया जाता है.
जब ईमेल को ओपन किया जाता है तो पिक्सल में मौजूद कोड इसकी जानकारी कंपनी के सर्वर पर वापस भेज देती है.
अच्छी बात है गूगल-माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां इसको रोकने के लिए ऑप्शन देती है. इससे आप ट्रैकिंग को ऑफ कर सकते हैं.
जीमेल या दूसरी ईमेल सर्विस में इस ट्रैकिंग को बंद किया जा सकता है.
इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर एक्सटर्नल इमेज को डिस्प्ले करने के ऑप्शन को Ask before करना होगा.
हालांकि, इससे डायनेमिक ईमेल फीचर ऑफ हो जाता है. इससे ईमेल ज्यादा इंटेरेक्टिव नहीं रह जाते हैं.