16 May 2024
जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में वे Apple Vision Pro पहने हुए नजर आए और इस फोटो को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
दरअसल, 15 मई को अमिताभ बच्चन यानी Big B ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म से एक पोस्ट किया है. इस फोटो में वे Apple Vision Pro के साथ नजर आए हैं.
अमिताभ बच्चन ने X पर लिखा, ये देखिए! चश्मा पहना, देखिए, और सब कुछ जो पहले TV, Laptop, Mobile पे करते थे, अब इसपर हो रहा है. देख सकते हैं,पहना और बस इशारे से काम हो गया.
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में बताया कि ये अभिषेक बच्चन ने लिया है. इसके बाद उन्होंने Big B को दिखाया है. आइए Apple Vision Pro के बारे में जानते हैं.
Apple Vision Pro headset को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था. इस पर Apple की कई ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें कैमरा, कॉन्टैक्ट, मेल, मैप्स और मैसेज आदि चला सकते हैं.
यहां आप सिर्फ हाथ और आंखों के इशारों से Vision Pro headset के फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. यह AR और VR टेक्नोलॉजी का बेजोड़ मेल है.
Big B ने जिस हेडसेट को पहना है, वो Apple की वेबसाइट पर 256GB स्टोरेज वेरिएंट 3,499 अमेरिकी डॉलर में आता है. इसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो 2,91,973 रुपये का होगा.
Apple Vision Pro को पहनकर वर्चुअल दुनिया के साथ-साथ असली दुनिया को भी देख सकते हैं.अगर आप मेट्रो में बैठकर वर्चुअल वर्ल्ड में ऐप चला सकते हैं और वहां उतरने के दौरान बाहर की दुनिया को देख सकते हैं.
Apple Store पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह जनरल यूज पर 2 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. वहीं वीडियो देखने पर 2.5 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. इसे चार्जिंग पर लगाकर भी यूज कर सकते हैं.