कॉल करने पर क्या अब भी सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज? जानिए

27 June 2025

पिछले कुछ महीनों से किसी को कॉल करते ही अमिताभ बच्चन की आवाज आने लगती थी. ये आवाज कुछ और नहीं बल्कि साइबर क्राइम को लेकर सरकार की कैंपेन थी.

सुनाई देती है कॉलर ट्यून 

अब इस कॉलर ट्यून को रिमूव कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 26 जून से 40 सेकेंड की इस कॉलर ट्यून को रिमूव कर दिया गया है. 

बंद कर दी गई कॉलर ट्यून 

ये कॉलर ट्यून साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने की सरकार की कैंपेन का हिस्सा थी. इसे पिछले साल शुरू किया गया था.

पिछले साल शुरू हुई थी कैंपेन 

हालांकि, कई यूजर्स इसका विरोध कर रहे थे. कई लोग इसे परेशान करने वाला बता रहे थे. खासकर इमरजेंसी के वक्त.

लोग कर रहे थे शिकायत 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहुत से यूजर्स ने इस कॉलर ट्यून को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उनका आरोप था कि कॉलर ट्यून की वजह से इमरजेंसी के वक्त कॉल में देरी होती है. 

कॉल में होती थी देरी 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कैंपेन खत्म हो गई है और अब कॉलर ट्यून को रिमूव कर दिया गया है. अब आपको ये ट्यून सुनाई नहीं देगी. 

खत्म हुई कैंपेन 

हाल में ही अमिताभ बच्चन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. कई यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर इस कॉलर ट्यून के लिए ट्रोल किया था. 

यूजर्स ने किया था ट्रोल

इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि सरकार को इसके लिए बोलो, उन्होंने जो कहा हमने कर दिया है. दिसंबर 2024 में इस कॉल ट्यून को प्ले करना शुरू किया गया था. 

दिया था जवाब 

सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से इस ट्यून को 8 से 10 बार प्ले करने के लिए कहा था. बढ़ते साइबर फ्रॉड्स के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए ये कैंपेन शुरू हुआ था.

8 से 10 बार प्ले होती थी ट्यून