3 Jan 2025
Credit: AI Image
Amazon पर Home Shopping Spree नाम की सेल शुरू हुई है. यह सेल 3 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी. इस सेल के दौरान आप अपने लिए गीजर खरीद सकते हैं.
Credit: Ai Image
Amazon Sale के बैनर पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां आप कम से कम 45 परसेंट के ऑफ का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में आप करीब आधी कीमत में प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.
Credit: Ai Image
इस सेल के दौरान आप बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे. यहां आपको HDFC Bank, IDFC Bank के कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा.
Credit: Ai Image
Amazon की इस सेल के दौरान आपको कई नामचीन ब्रांड के गीजर देखने को मिल जाएंगे. इसमें Havells और V-Guard के प्रोडक्ट हैं.
Credit: Ai Image
Amazon की इस सेल के दौरान आपको यहां सभी साइज और लीटर में गीजर देखने को मिल जाएंगे. इसमें 3 लीटर से 25 लीटर तक साइज देखने को मिल सकता है.
Credit: Ai Image
यहां आपको इंस्टैंट गीजर के भी ऑप्शन देखने मिलेंगे. ये गीजर सीधे पाइप से कनेक्ट कर दिए जाते हैं. इसे ऑन करने के बाद तुरंत गर्म पानी मिलने लगता है.
Credit: Ai Image
इंस्टैंट गीज़र में पानी तुरंत गर्म हो जाता है, यह उन लोगों के लिए यूजफुल हैं, जिन्हें तुरंत गर्म पानी की जरूरत होती है. यह किचन आदि में इस्तेमाल होते हैं.
Credit: Ai Image
स्टोरेज गीजर काफी पॉपुलर सेगमेंट है. यह इलेक्ट्रिसिटी पर ही चलता है और इसमें पानी एक टैंक में स्टोर होता है. वहां पानी गर्म होता और फिर बाहर निकलता है.
Credit: Ai Image
घर के लिए गीजर आदि खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले अपने घर की जरूरत को देखें. इसके बाद सही टैंक साइज को चुनें.
Credit: Ai Image