22 Feb 2025
ऐपल ने हाल में अपना नया और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं iPhone 16e की, लेकिन इससे सस्ते में आपको दूसरा iPhone मिल जाएगा.
iPhone 16e की बात करें, तो ये सिंगल रियर कैमरा और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी कीमत 59,990 रुपये है.
इससे कम कीमत पर आप iPhone 15 को खरीद सकते हैं. फिलहाल ये स्मार्टफोन Amazon पर 61,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.
इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है. ये डिस्काउंट Federal Bank क्रेडिट कार्ड के EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.
इस डिस्काउंट के बाद 61,499 रुपये वाला 128GB वेरिएंट 59,499 रुपये में मिलेगा. यानी ये iPhone 16e से लगभग 500 रुपये सस्ता होगा.
अगर आप सिंगल रियर कैमरा और पुराने स्क्रीन वाला फोन चाहते हैं, तो iPhone 16e को खरीद सकते हैं, लेकिन iPhone 15 इससे बेहतर फीचर्स के साथ आता है.
iPhone 15 में 6.1-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा. iPhone 16e में भी आपको इतनी बड़ी ही स्क्रीन मिलती है, लेकिन इसमें आपको नॉच मिलेगी.
इसके अलावा iPhone 15 में A17 Bionic प्रोसेसर मिलता है, जबकि iPhone 16e में कंपनी ने लेटेस्ट A18 प्रोसेसर दिया है.
iPhone 15 में आपको डुअल कैमरा 48MP + 12MP का मिलता है. वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दोनों ही फोन्स में मिलता है.
iPhone 16e में सिंगल कैमरा मिलता है, जो 48MP का है. दोनों ही फोन iOS 18 के साथ आते हैं, लेकिन iPhone 16e को ज्यादा दिनों तक अपडेट मिलेगा.