Amazon Sale शुरू, 80 परसेंट तक डिस्काउंट, सस्ते में खरीद सकते हैं बहुत कुछ

By: Aajtak.in

Amazon Sale का इंतजार कर रहे थे, तो ये इंतजार अब खत्म हो गया है. Amazon की नई सेल शुरू हो गई है, जो 17 अप्रैल तक चलेगी.

14 अप्रैल से शुरू हुई Blockbuster Value Days सेल में कई खास ऑफर मिल रहे हैं. इसमें आपको वॉच, टैबलेट, स्पीकर और कैमरा एक्सेसरीज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.

इसके अलावा आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 10 परसेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ऐमेजॉन सेल में 80 परसेंट तक डिस्काउंट वॉच पर मिल रहा है.

इसके अलावा आप बेस्ट सेलिंग टैबलेट्स को भी यहां से सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में Apple, Samsung, Lenovo, Realme और दूसरे ब्रांड्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं.

अगर आप स्पीकर खरीदना चाहते हैं, तो भी इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. Amazon Blockbuster Value Days सेल में ब्लूटूथ, स्पीकर, पार्टी स्पीकर और दूसरों पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.

इसके अलावा आप कैमरा एक्सेसरीज को भी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. टैबलेट की बात करें तो सेल में Samsung Galaxy Tab S8 52,999 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत 66,999 रुपये है.

वहीं लेनोवो टैब P11 5G को आप 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Apple 2022 iPad Air M1 सेल में 53,900 रुपये में मिल रहा है.

Amazon Sale में मिल रही वॉच की बात करें, तो Fossil Display Watch 14,795 रुपये में मिल रही है. ये इन-बिल्ट स्पीकर, मल्टी डे बैटरी मोड के साथ आती है.

Boat Xtend को आप सेल से 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Fire Boltt Ninja Call Pro Plus की कीमत 1,799 रुपये है.