Amazon पर Fab Phones Fest सेल शुरू हो गई है. इस सेल का कल यानी 14 फरवरी को आखिरी दिन है.
आप अभी सेल का फायदा उठाकर फोन्स पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं.
Amazon India ने कहा है कि Samsung, Xiaomi, realme, iQOO, Oppo जैसे फोन्स पर 40 परसेंट तक की छूट दी जा रही है.
इसके अलावा सेलेक्ट बैंक कार्ड के साथ एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Amazon India ने ये भी बताया है कि स्मार्टवॉच, टैबलेट्स, वेयरेबल्स, ईयरबड्स पर 50 परसेंट तक की छूट दी जा रही है.
सेल के दौरान आप Redmi A1को 6499 रुपये की शुरुआती कीमत पर बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M-सीरीज फोन्स को भी भारी छूट के साथ सेल में बेचा जा रहा है.
सेल के दौरान आप Galxy M04 को 7499 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा iQOO और दूसरे ब्रांड्स के फोन्स को भी काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.