आ रही Amazon Sale 2024, आधे दाम में मिलेंगे फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट 

08 Jan 2024

Amazon Sale 2024: Amazon साल की पहली सेल शुरू करने जा रहा है, जिसका नाम Amazon Republic Day Sale है. 

 साल की पहली सेल

Amazon ने इसको लेकर एक माइक्रोसाइट तैयार की. इस पेज पर कई डील्स को लिस्टेड किया है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य गैजेट को सस्ते में खरीद सकेंगे. 

Sale पर अच्छे डिस्काउंट 

Amazon की सेल जल्द ही शुरू होगी. वेबसाइट पर अभी सेल डेट का ऐलान नहीं किया है, सिर्फ कमिंग सून लिखा है. जल्द ही डेट का भी ऐलान किया जाएगा. 

कब से शुरू हो रही है सेल? 

Amazon Great Reupublic Day Sale के दौरान के दौरान 10 पर्सेंट का इंस्टैंट कैशबैक मिलता है, जिसके लिए SBI कार्ड का यूज़ करना होगा. 

मिलेगा 10 पर्सेंट का ऑफ 

Amazon की इस सेल के दौरान यूजर्स को Great Deals, No COST EMI, Exchange offers आदि देखने को मिलेंगे.

मिलेंगे दमदार डील्स 

इस सेल के दौरान  कई कैटेगरी और ब्रांड के स्मार्टफोन को लिस्टेड किया है. इसमें सैमसंग, OnePlus और Redmi के फोन शामिल हैं.

कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट 

Amazon Sale के दौरान काफी सस्ते में 5G स्मार्टफोन खरीदने को मिलेगा. साथ ही 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलता है. 

10 हजार से कम में 5G फोन 

Amazon पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यूजर्स को 99 रुपये की शुरुआती कीमत में मोबाइल असेसरीज मिलेंगी. 

100 से भी कम में असेसरीज 

Amazon पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक,  Laptop, Smartwatches के अलावा बहुत कुछ पर डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट करीब 75 पर्सेंट तक हो सकता है. 

लैपटॉप-टैबलेट पर डिस्काउंट