Amazon Prime Video भी Netflix के नक्से कदम पर चलने जा रहा है. दरअसल, जनवरी 2024 के बाद से प्राइम वीडियो यूजर्स को मूवीज और टीवी शोज़ के बीच-बीच में विज्ञापन नज़र आने लगेंगे.
दरअसल, इस साल की शुरुआत में OTT के दिग्गज प्लेटफॉर्म ने ऐलान किया था कि वह थोड़े विज्ञापन दिखाना शुरू करेगा. ये विज्ञापन डिजिटल कंटेंट के बीच में दिखाएगा, जिसमें मूवी और टीवी शोज़ शामिल हैं.
कंपनी मौजूदा प्लान के अंदर के ही विज्ञापन को शामिल करने जा रही है. Ad-free कंटेंट के लिए एक्स्ट्रा चार्ज पे करना होगा.
Amazon Prime यूजर्स को हाल ही में एक ईमेल आया था, जिसमें Ads को शामिल करने के बारे में बताया है. यह ईमेल US, UK, Germany, Canada और अन्य रीज़न में भेजा जा चुका है.
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईमेल में एक तारीख बताई है. 29 जनवरी से कंटेंट के बीच में यूजर्स को विज्ञापन नजर आने शुरू हो जाएंगे.
दरअसल, भारतीय Amazon Prime यूजर्स को मूवी और शोज़ के बीच में Ads नजर आएंगे या नहीं, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल डिटेल्स नहीं आई है.
Amazon Prime के प्लान की बात करें तो सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का है, जिसमें मंथली सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा 1499 रुपये में एनुअल रिचार्ज मिलता है.
Amazon Prime का एक किफायती एनुअल प्लान भी है, जिसका नाम Amazon Prime Lite है. इसकी कीमत 799 रुपये है.
Amazon Prime के इंडियन यूजर्स को फिल्म या सीरीज की शुरुआत में एक ट्रेलर आदि नजर आता है. इसको स्किप भी कर सकते हैं.