Amazon का नया प्लान, 

Prime Video सब्सक्रिप्शन के बाद भी देखने पड़ेंगे Ads

23 Sep  2023

Aajtak.in

Amazon ने रिवील किया है कि साल 2024 ने वो कुछ देशों में सब्सक्रिप्शन प्लान्स के बाद भी Ads दिखाना शुरू करेंगे. कंपनी का कहना है कि ये कदम वे कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए उठा रहे हैं. 

देखने पड़ेंगे Ads 

कंपनी इस फैसले के जरिए लॉन्ग टर्म में ज्यादा इंगेजमेंट वाले कंटेंट में इन्वेस्ट करना चाहती है. Amazon का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर दूसरों के मुकाबले कम Ads दिखेंगे. 

क्या है कंपनी का कहना? 

Amazon ने Prime सर्विस के फास्ट और प्रशस्त नेचर को हाईलाइट किया है. प्लेटफॉर्म पर 30 करोड़ से ज्यादा आइटम्स फ्री शिपिंग के साथ उपलब्ध हैं. 

Prime के फायदे क्या हैं? 

इसके अलावा रोजमर्रा के जरूरी सामान भी लाखों लोगों तक कंपनी बिना किसी डिलीवरी चार्ज के पहुंचा रही है. कंपनी इन सभी पॉइंट्स को दिखाते हुए Ads दिखाने की अपनी जरूरत को समझा रही है. 

Ads क्यों दिखा रही है? 

2024 की शुरुआत से ही Amazon Prime Videos पर लोगों को Ads नजर आना शुरू होंगे. पहले फेज में अमेरिका, UK, जर्मनी और कनाडा में यूजर्स को Ads दिखेंगे. 

कब से दिखेंगे Ads? 

इसके बाद फ्रांस, इटली, स्पेन, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत तक Ads को जोड़ा जाएगा. Amazon प्राइम मेंबरशिप की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा. 

मेंबरशिप में नहीं होगा कोई बदलाव

कंपनी अमेरिकी यूजर्स के लिए एक Ad फ्री प्लान भी लॉन्च करेगी, जो हर महीने के एडिशनल चार्ज के साथ आएगा. यूजर्स को 2.99 डॉलर लगभग 248 रुपये हर महीने देने होंगे.

Ads Free के लिए क्या करना होगा?

भारतीय बाजार के लिए कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. ध्यान रहे कि आप प्राइम सर्विस को सब्सक्रिप्शन के साथ ही एक्सेस कर पाएंगे. कंपनी इसमें Ads को जोड़ रही है. 

भारत में क्या होगा? 

भारत में कंपनी के चार प्लान आते हैं. 299 रुपये का मंथली, 599 रुपये का क्वार्टली, 1499 का ऐनुअल और 999 रुपये का ऐनुअल प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन आता है. 

कितने का है प्लान?