26 June 2025
Amazon Prime Video पर Panchayat Season 4 लाइव हो चुका है. कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें इस दौरान Ads दिख रहे हैं.
ऐमेजॉन ने प्राइम वीडियो पर Ads दिखाना इस महीने ही शुरू किया है. हालांकि, इसके लिए कंपनी एक ऐड फ्री प्लान भी लॉन्च किया है.
ये प्लान एक ऐड-ऑन की तरह है, जिसे आपको अलग से खरीदना होगा. इसकी कीमत 699 रुपये है, जिसे आप ऐनुअल प्लान के साथ खरीद सकते हैं.
ये प्लान 1499 रुपये के प्लान के साथ काम करेगा. यानी आपको Ad Free एक्सपीरियंस के लिए अब 2198 रुपये खर्च करना होगा.
अब सवाल है कि ये प्लान कहां मिलेगा और आप इसे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं. ये प्लान Prime Video या Amazon ऐप पर नहीं मिल रहा है.
आप इसे Prime Video की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.primevideo.com/settings/your-account/ पर जाना होगा.
यहां आपको Go Ad Free का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप अपना प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं, जो 699 रुपये का है.
आप स्मार्ट टीवी से भी Prime Video का Ad Free प्लान खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और फिर प्राइम पर.
यहां आपको Go Ad Free का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप अपना सब्सक्रिप्शन शुरू कर सकते हैं.