Amazon Prime का नया प्लान, 399 रुपये में एक साल तक मिलेगी सर्विस

07 Oct 2023

Amazon Great Indian Festival Sale शुरू होने वाली है. इस सेल में आप विभिन्न स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल से पहले Amazon ने एक खास प्लान पेश किया है. 

खास ऑफर

ये प्लान शॉपिंग के लिए खास है. Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने प्राइम सब्सक्रिप्शन का Prime Shopping Edition लॉन्च किया है. 

नया प्लान लॉन्च 

इसके नाम से ही साफ है कि ये प्लान स्पेशली शॉपिंग के लिए है. 399 रुपये के इस प्लान में कंज्यूमर्स को एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

कितने का है प्लान? 

Prime Shopping Edition का फायदा उठाकर आपको फ्री शिपिंग, वन-डे डिलीवरी और शॉपिंग से जुड़े बेनिफिट्स मिलेंगे. अगर आप शॉपिंग के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो ये अच्छा ऑप्शन है.

क्या है फायदा? 

हालांकि, इसमें आपको Prime Video, Prime Reading, गेमिंग और दूसरे एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. कंपनी Amazon Prime के स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन के साथ ये बिनिफिट्स ऑफर करती है. 

नहीं मिलेंगे ये बेनिफिट्स

टर्म एंड कंडीशन की बात करें, तो Prime Shopping Edition का ऑप्शन सिर्फ Amazon ऐप या मोबाइल ब्राउजर पर मिलेगा. ये ऑफर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. 

किन यूजर्स को मिलेगा? 

इस मामले में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्राइम को भारत की मेट्रो सिटी ही नहीं, दूसरे शहरों में भी एडॉप्ट किया जा रहा है. हमें टीयर 2 और टीयर 3 शहरों से बहुत सारे कंज्यूमर्स मिल रहे हैं. 

कंपनी ने क्या कहा? 

हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि ये ऑफर कब तक के लिए है. क्या कंपनी ये ऑफर हमेशा के लिए दे रही है या फिर ये सिर्फ Amazon Great Indian Festival Sale का हिस्सा है? 

कब तक मिलेगा ऑफर? 

हाल में ही Flipkart ने भी अपना VIP सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. हालांकि, Flipkart VIP का फोकस सिर्फ दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई जैसे शहरों में है. 

VIP प्लान लॉन्च