Amazon रिचार्ज में मिलेंगे 8 बेनेफिट्स, कई हजार का डिस्काउंट भी

09 Oct 2023

Aajtak.in

भारत में Netflix समेत कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई बेनेफिट्स देते हैं. लेकिन आज हम आपको एक खास प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारत में कई प्लेटफॉर्म

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Amazon Prime Membership के बारे में. यह मेंबरशिप सिर्फ मूवी, ओटीटी तक सीमित नहीं है. इसमें कुल 9 बेनेफिट्स मिलते हैं.

Amazon Prime मेंबरशिप  

Amazon Prime Membership के तहत मिलने वाले 8 से अधिक बेनेफिट्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. इसमें डील्स और डिस्काउंट भी शामिल हैं. 

 8 से अधिक बेनेफिट्स

Amazon Prime Membership में यूजर्स को फ्री मिलेगी 1-day डिलिवरी मिलती है. ऐसे में यूजर्स को सामान जल्द मिलेगा और एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा. 

फ्री मिलेगी 1-day डिलिवरी 

Prime Music में यूजर्स को 100 मिलियन से अधिक गाने एड फ्री सुनने को मिलते हैं. इसमें 15 मिलियन से अधिक पोडकास्ट एपिसोड हैं. 

मिलेगा Prime Music

Amazon.in पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यूजर्स 5 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए Amazon Pay ICICI Bank का यूज करना होगा.

5% का डिस्काउंट 

Amazon Prime मेंबरशिप के तहत यूजर्स कई E-Books को पढ़ सकता है. इसमें कॉमिक्स समेत काफी कंटेंट मौजूद हैं. 

Prime Reading का फायदा 

लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को मेंबरशिप की तहत प्राइम गेमिंग का फायदा मिलेगा. 

Prime Gaming भी मिलेगा 

Prime मेंबरशिप के अंदर यूजर्स को डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा अर्ली एक्सेस में मिल जाता है. ऐसे में स्टॉक खत्म होने से पहले प्रोडक्ट खरीद सकेंगे. 

Prime Early Access