ऐमेजॉन ने इस साल की दूसरी तिमाही में अपनी सब्सक्रिप्शन फीस को बढ़ा दिया था. हालांकि, आपके पास 15 जनवरी तक का मौका है.
दरअसल, कंपनी ने इस साल अप्रैल में अपने मंथली और क्वार्टरली प्लान की कीमत में इजाफा किया था. कंपनी ने यूजर्स को इसके लिए 15 जनवरी तक का मौका दिया है.
यानी जो यूजर्स पहले से ही ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप यूज कर रहे हैं, वे 15 जनवरी तक पुरानी कीमत पर ही अपने प्लान को अपडेट कर सकते हैं.
बता दें कि Amazon Prime मेंबरशिप पहले 179 रुपये की शुरुआती कीमत पर आती थी. ये कीमत मंथली प्लान की थी, जो अब 299 रुपये का हो गया है.
इसी तरह से क्वार्टरली प्लान की कीमत 459 रुपये थी, जिसके कंपनी ने बढ़ाकर 599 रुपये कर दिया है. यानी यूजर्स को अब 140 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
कंपनी ने अपने ऐनुअल प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है. ये प्लान 1499 रुपये का था और अब भी इसकी कीमत पर मिल रहा है.
इसके अलावा कंपनी ने इस साल Amazon Prime Lite प्लान लॉन्च किया था, जो 999 रुपये का आता है. हाल में कंपनी ने इसकी कीमत कम की है.
ये प्लान अब 799 रुपये में मिल रहा है. इसमें भी आपको एक साल के लिए प्राइम मेंबरशिप मिलेगी, लेकिन स्टैंडर्ड प्लान से ये वाला प्लान कुछ अलग होगा.
लाइट प्लान में आपको शॉपिंग वाली सभी सर्विसेस मिलेंगी. इसके अलावा प्राइम वीडियो का मोबाइल एक्सेस मिलेगा. इस प्लान में प्राइम म्यूजिक और रीडिंग का एक्सेस नहीं है.