6 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

ऐसे कैंसिल करें Amazon Prime, मिलेगा रिफंड, जानें पूरा तरीका

Amazon Prime काफी पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है. इसके साथ यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. 

हालांकि, कई बार हम Amazon Prime सब्सक्रिप्शन को कैंसिल भी करना चाहते हैं. 

लेकिन, मन में सवाल होता है क्या इससे रिफंड मिलेगा या नहीं. यहां पर आपको इसे कैंसिल करने और रिफंड लेने का तरीका बता रहे हैं. 

सबसे पहले आपको Amazon ऐप ओपन करना है. इसके बाद स्क्रीन के बॉटम पर दिए गए हेमबर्गर मेन्यू पर जाना है. 

इसके बाद आपको अकाउंट ऑप्शन में जाना है. अकाउंट सेटिंग में आपको Manage Prime Membership का ऑप्शन मिलेगा. 

इसके बाद आपको एंड मेंबरशिप के ऑप्शन पर क्लिक कपना है. इसे आप वेबसाइट से भी कर सकते हैं. 

जेनरली ऐमेजॉन रिफंड नहीं देता है लेकिन अगर आप एनुअल सब्सक्रिप्शन को साइनअप करने के 3 बिजनेस डे के अंदर कैंसिल करते हैं तो आपको रिफंड मिल जाएगा.

3 दिन के अंदर यूज होने वाले प्राइम बेनिफिट्स के बिना ये रिफंड दिया जाएगा. 

अगर आपने मंथली या एनुअल मेंबरशिप का कोई फायदा नहीं लिया है तो भी आपको रिफंड मिलेगा.