सस्ते में शॉपिंग और Prime Video
Amazon ने भारत में अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है. ये प्लान कम कीमत पर प्राइम मेंबरशिप के साथ आता है. कंपनी ने Amazon Prime Lite प्लान भारत में लॉन्च किया है.
नया प्लान कम कीमत पर स्पेशल बेनिफिट्स के साथ आता है. इस मेंबरशिप को 2023 की शुरुआत में कुछ यूजर्स के लिए जारी किया गया था. अब इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है.
Amazon Prime Lite प्लान 999 रुपये की कीमत पर आता है. ये कीमत पूरे साल की वैलिडिटी के लिए है. इसमें आपको कोई भी मंथली या क्वार्टरली प्लान नहीं मिलता है.
ये प्लान प्राइम मेंबरशिप के स्टैंडर्ड ऐनुअल प्लान से कम कीमत पर आती है. कंपनी का ऐनुअल प्लान 1499 रुपये का है. यानी दोनों प्लान में लगभग 500 रुपये का अंतर है.
Amazon Prime Lite प्लान में यूजर्स को टू-डे फ्री डिलीवरी और स्टैंडर्ड डिलीवरी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स को कैशबैक का भी बेनिफिट मिलेगा.
इस प्लान में कोई भी मिनिमम ऑर्डर वैल्यू लिमिट नहीं है. अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो आपको 5 परसेंट का कैशबैक मिलेगा.
Prime Lite यूजर्स को भी Prime Video की स्ट्रीमिंग सर्विसेस का एक्सेस मिलेगा. अंतर सिर्फ इतना है कि इसे आप सिर्फ दो डिवाइसेस में लॉग-इन कर सकते हैं.
इस सब्सक्रिप्शन के साथ आपको HD क्वालिटी में मूवी, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स भी देखने को मिलेंगे, लेकिन इन सभी के साथ आपको Ads देखना होगा.
Prime Lite मेंबरशिप में आपको Amazon Music स्ट्रीमिंग सर्विसेस का एक्सेस नहीं मिलता है. ना ही इसमें आपको प्राइम रीडिंग की सर्विस मिलेगी.